Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुमला में दुर्गा पूजा में डीजे पर पूरी तरह से रोक, सुरक्षा पर रहेगा कड़ा पहरा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:28 PM (IST)

    गुमला में दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए जिसमें पंडालों में अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे उपाय शामिल थे। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने बिजली पानी और सफाई जैसी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    दुर्गा पूजा में निर्धारित मानकों के अनुसार लाउडस्पीकर का होगा उपयोग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुमला। दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि पूर्व की तरह शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सभी पूजा समितियों को भवन प्रमंडल से प्रमाण पत्र लेने, पंडालों में अग्निशमन यंत्र रखने, असुरक्षित व ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग न करने, सीसीटीवी और एग्जिट गेट लगाने तथा पर्याप्त लाइटिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जबकि लाउडस्पीकर का उपयोग केवल निर्धारित मानकों के अनुसार होगा। मूर्ति विसर्जन के समय बैरिकेडिंग, गोताखोर और प्रशिक्षित वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी।

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की तकनीकी सेल की निगरानी रहेगी। बिना सोचे समझे किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामग्री इंटरनेट मीडिया पर अपलोड या प्रेषित नहीं करें।

    उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा कि प्रशासन सभी समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर बिजली, पानी, सड़क और सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगा।

    उन्होंने अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में लोग जिला नियंत्रण कक्ष से तुरंत संपर्क करें। अनुमंडल पदाधिकारी गुमला राजीव नीरज ने कहा कि सभी पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग होगी।

    बिजली विभाग से प्रमाणन, फायर सेफ्टी उपकरण और सीसीटीवी अनिवार्य होंगे। चैनपुर और बसिया के अनुमंडल पदाधिकारियों ने भी बताया कि सुरक्षा, यातायात और साफ-सफाई की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

    बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, अग्निशमन, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, मूर्ति विसर्जन, सीसीटीवी कैमरा, वालंटियर्स की तैनाती और महिला एवं बाल सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकारी व शहर के समाजसेवी उपस्थित थे।