Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gumla accident news: विद्युत खंभे से टकराई बाइक, कामडारा के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, युवती गंभीर

    By Kanchan SinghEdited By: Kanchan Singh
    Updated: Tue, 21 Oct 2025 05:44 PM (IST)

    गुमला के कामडारा में एक बाइक दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक एक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे मौके पर ही युवकों की मृत्यु हो गई। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Hero Image

    खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में कामडारा के दो युवकों की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, गुमला। खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर रनियां थाना क्षेत्र के मरचा गांव स्थित पुराने बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में कामडारा के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक 18 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सोमवार देर शाम उस समय हुआ जब तीनों युवक-युवती एक ही बाइक से कामडारा की ओर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकराई

    जानकारी के मुताबिक अमृत तोपनो (23) और विलसन तोपनो (18), निवासी कामडारा खास, सटाल गांव से लौट रहे थे। उनके साथ सटाल की गुड़िया कुमारी (18) भी बाइक पर सवार थीं।

    मरचा के पुराने बस स्टैंड के पास एक तीखे मोड़ पर उनकी अपाची बाइक असंतुलित होकर पहले सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराई और फिर सीधे विद्युत खंभे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमृत तोपनो की मौके पर ही मौत हो गई।

    अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरी मौत

    हादसे की सूचना मिलते ही रनियां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अमृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गंभीर रूप से घायल विलसन और गुड़िया को 108 एंबुलेंस की मदद से तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया।

    हालत बिगड़ने पर दोनों को सदर अस्पताल खूंटी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान विलसन तोपनो की भी मौत हो गई। गुड़िया कुमारी की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

    कामडारा में शोक, सड़क सुरक्षा की उठी मांग


    इस हादसे से कामडारा और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर उचित साइनबोर्ड और सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।