मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डुमरी (गुमला) : प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बड़ाकटरा, टाटी, बंदुआ एवं नवगाई में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 28 मई को स्वास्थ्य विभाग और सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी3) के सयुंक्त तत्वाधान में किशोर किशोरियों के बीच माहवारी पर जागरूकता सत्र, स्लोगन लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। वहीं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ए.एन.एम, सहिया, सेविका एवं सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के समन्वयकों के द्वारा किशोरियों को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने हेतु वार्ता की गई तथा साफ सूती कपड़े या सेनीटरी नेपकिन का इस्तेमाल एवं नेपकिन के उपयोग के बाद उसका विसर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया। कारण की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं नेपकिन या साफ कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण से बचा जा सकता है। वहीं कहा गया की इससे जुड़ी उपचारात्मक सेवा एवं परामर्श के लिए किशोरियां प्रखंड में अवस्थित सरकारी युवा मैत्री केन्द्रों में जाकर सेवा प्राप्त कर सकती हैं। किशोरों एवं युवकों के साथ भी माहवारी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया ताकि वे भी इसकी समझ बना सकें और अपने घर परिवार में अपनी मां, बहन एवं पत्नी को सहयोग कर सकें। मौके पर युवा मैत्री केंद्र के सलाहकार, ए एन एम, सहिया, सेविका एवं सी3 इंडिया के प्रखण्ड समन्वयक मुकेश उरांव, क्लस्टर समन्वयक उदय, रामधनी सहित किशोर किशोरियां उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।