Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगली हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात

    संवाद सूत्र भरनो(गुमला) बीते शुक्रवार की रात प्रखंड के मारासिली पहाड़टोली गांव में एक

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 29 Jan 2022 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    जंगली हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात

    संवाद सूत्र ,भरनो(गुमला): बीते शुक्रवार की रात प्रखंड के मारासिली पहाड़टोली गांव में एक जंगली हाथी ने फिर से उत्पात मचाते हुए मंगरा उरांव के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने घर के अंदर रखे एक बोरा आलू और एक क्विटल चावल भी चट कर गया। वहीं इसी गांव के हरि उरांव के खेत में लगी गेहूं की फसल और मंगरा उरांव के मटर की फसल को रौंदकर बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है। दूसरा गांव पहुंचा जंगली हाथी ने मदनपुर गांव निवासी घसिया उरांव के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी गांव के निर्मल बेग के गन्ना की फसल को हाथी ने रौंदकर बर्बाद कर दिया है।ग्रामीणों ने बताया एक जंगली हाथी महीने भर से मारासिली, महूगांव,सरगांव,डूडिया,जिरहुल, डोम्बा,मदनपुर,अल्गोड़ी दतिया, समेत करंज और अमलीया क्षेत्र के कई गांव में उत्पात मचा कर कई ग्रामीणों के घर और दर्जनों किसानों के फसल को तबाह कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके वन विभाग की नींद नही खुल रही है,एक जंगली हाथी को विभाग इलाके से भागने में नाकाम है । ग्रामीण वन विभाग से हाथी को भगाने और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।