लड़की बेचने का धंधा करने वाला धराया
भरनो: भरनो थाना क्षेत्र मलगो गांव निवासी बादो कोटवार के पुत्र तबरेज खान को भरनो पुलिस के सह
भरनो: भरनो थाना क्षेत्र मलगो गांव निवासी बादो कोटवार के पुत्र तबरेज खान को भरनो पुलिस के सहयोग से देहरादून पुलिस
ने रविवार को गिरफ्तार किया। देहरादून पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रतिभा देवी ने बताया अपराधी तबरेज खान दिल्ली में महिला बाल विकास वृद्ध समिति के नाम पर फर्जी एनजीओ चलाता है। एनजीओ के माध्यम से वह कई राज्यों की लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर रसूखदार लोगों तक सप्लाई करता है। इस क्रम में उसने देहरादून के कुणाल सेठी व अमरजीत सेठी से 13 लाख लेकर ओडि़शा की एक लड़की को बेचा। मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की को पैसा नहीं मिलने पर लड़की ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई। इस अन्तरराज्यीय गिरोह में दिल्ली के रेनू तुरंग, उपेन्द्र शर्मा और शकुंतला देवी भी शामिल है जो लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते थे,और देह व्यापार के धंधे में धकेल देते थे। उन्हें पूर्व में देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब ओडि़शा की दुष्कर्म की शिकार एक लड़की अपराधियों के चंगुल से निकल कर देहरादून पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी। मामले को भांपते हुए अपराधी तबरेज देहरादून से भागकर भरनो आ गया जहां घाघरा और मलगो के साथी के घर छुपकर रह रहा था। इधर देहरादून पुलिस टीम का गठन कर तबरेज की खोज में भरनो पहुंची। भरनो थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार के सहयोग से एक सप्ताह के खोजबीन के बाद रविवार को अपराधी तबरेज खान को भंडरा सीमावर्ती क्षेत्र से खदेड़कर पकड़ लिया,पुलिस को देखकर तबरेज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भाग रहा थ । वही तबरेज के दो साथियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में देहरादून के एसआई प्रतिभा देवी, चमन कुमार, सूरज कंदाई, महेंद्र कुमार, थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार एवं पुलिसकर्मी शामिल थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।