रोग से बचाव के लिए जिलास्तर पर गठन करें टीम
संवाद सहयोगी गुमला राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने डायरिया जैसे रोग से बचाव के लिए जिला स्तर संवाद सहयोगी गुमला राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने डायरिया जै ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गुमला : राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने डायरिया जैसे रोग से बचाव के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन करने का सुझाव दिया। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उक्त क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सांसद ने बुधवार को आइटीडीए भवन में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक यह निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि चिकित्सीय उपकरण एवं अन्य सामग्री हेतु कुल 10 लाख रूपये की राशि व्यय की स्वीकृति, जून माह में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन हेतु जेएसएलपीएस से प्राप्त मांग के आलोक में कुल 33 लाख 52 हजार रूपये का व्यय की स्वीकृति, कुल 183 पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, किचेन शेड, विद्यालय़ों में अतिरिक्त कमरा निर्माण, खेल मैदान का निर्माण की योजनाओं की स्वीकृति, डीएमएफटी कार्यालय के सुचारू रूप से संचालन हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर सह लिपिक को रखने की स्वीकृति सहित अन्यान्य विषयों पर बिदुवार विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि कोविड -19 में 18 लाख का चिकित्सकीय उपकरण क्रय किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जून माह में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन हेतु जेएसएलपीएस से प्राप्त मांग के आलोक में कुल 33 लाख 52 हजार रूपये के व्यय की स्वीकृति देते हुए गुमला जिले में 01 जून से 30 जून 2020 तक किए गए खर्चों का डीएमएफटी मद से प्रतिपूर्ति किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में इस वित्तीय वर्ष मुख्य रूप से पेयजल, चिकित्सा, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा एवं आजीविका संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने जिलांतर्गत वैसे विद्यालय भवन जो जर्जर व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं या खनिज क्षेत्रों में पड़ने वाले ग्रामों के विदयालय में अधिरिक्त कमरा का निर्माण की स्वीकृति दी गई। घाघरा प्रखंड के रूकी पंचायत के घुट्ठी लालपुर ग्राम में पुलिया बनकर तैयार है परन्तु अप्रोच पथ के न होने से उक्त गाँव के लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी की जानकारी दी गई। इस पर उपायुक्त ने एप्रोच पथ निर्माण का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रुप से डीएपओ किरण माला बाड़ा, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, डीडीसी हरि केसरी, सिविल सर्जन डा. विजया भेंगरा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।