Gumla News: बीपीओ ने बच्चों से कहा- शराब पीकर आए हो क्या रे, स्कूल का एचएम और शिक्षक की तरह मतवार हो गए हो..?
भरनो प्रखंड के बीपीओ सूरज लकड़ा द्वारा विद्यालय के दो विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। कक्षा 11वीं के छात्र किसन कन्हैया दास और सुनील उरांव ने बैठक में बताया कि हाकी खेल के बारे में जानकारी लेने जब वे बीपीओ सूरज लकड़ा के पास गए तो उन्होंने फटकार लगाई। कहा – शराब पीकर आए हो क्या रे?
संवादसूत्र, भरनो (गुमला)। भरनो प्रखंड के बीपीओ सूरज लकड़ा द्वारा विद्यालय के दो विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
सोमवर को विद्यालय के सभागार में मामले को लेकर शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीपीओ द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और मर्यादा के विपरीत अपशब्दों का प्रयोग की निंदा की गई। कक्षा 11वीं के छात्र किसन कन्हैया दास और सुनील उरांव ने बैठक में बताया कि हाकी खेल के बारे में जानकारी लेने जब वे बीपीओ सूरज लकड़ा के पास गए तो उन्होंने फटकार लगाई।
बीपीओ ने कहा – शराब पीकर आए हो क्या रे? जैसा तुम्हारे स्कूल का हेडमास्टर और शिक्षक हैं, वैसा ही तुम लोग भी मतवार हो गए हो। बीपीओ के अभद्र व्यवहार और डांट से बच्चे वहां से निकल गए।
इस बात की जानकारी जब विद्यालय परिवार को मिली तब आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद सोमवार को प्रमुख पारसनाथ उरांव और पंचायत मुखिया बिनीता एक्का ने बैठक बुलाई।
जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी को बच्चों और शिक्षकों से अशोभनीय व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है। पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने इसे दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
प्रमुख पारसनाथ उरांव ने भी बीपीओ के कथित अपशब्दों को निंदनीय बताया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलवीर तिग्गा ने कहा कि सूरज लकड़ा की टिप्पणी से सभी शिक्षक आहत हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को अधिकारी और संघ स्तर तक ले जाएंगे। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष सीताराम महतो, पंचायत प्रतिनिधि, बीआरपी शमीम एजाज और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।
बच्चों से बहस हुआ था। अनुचित और अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। बच्चों द्वारा लगाया गया आरोप सही नहीं है। - सूरज लकड़ा, बीपीओ, भरनो (गुमला)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।