Lok Sabha Election 2024: गुमला में वोट देने पहुंचा बांग्लादेशी घुसपैठिया, पूछताछ होने पर फरार
Jharkhand News गुमला में सोमवार को पालकोट के बूथ नंबर 28 पर आइडी कार्ड लेकर वोट देने पहुंचे एक बांगलादेशी घुसपैठिए की पहचान की गई है। यहां आमिर खान नामक युवक मतदाता संख्या 464 की पर्ची लेकर वोट देने पहुंचा तो स्थानीय बूथ एजेंटों ने नया चेहरा देखकर युवक से मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने से पहले पूछताछ शुरू की।
जागरण संवाददाता, पालकोट (गुमला)। गुमला में सोमवार को पालकोट के बूथ नंबर 28 पर कंदर्प उच्च विद्यालय में आइडी कार्ड लेकर वोट देने पहुंचे एक बांग्लादेशी घुसपैठिए की पहचान हुई है। यहां आमिर खान नामक युवक मतदाता संख्या 464 की पर्ची लेकर वोट देने पहुंचा तो स्थानीय बूथ एजेंटों ने नया चेहरा देखकर युवक से मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने से पहले पूछताछ शुरू की।
इसके बाद युवक घबरा गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद किया गया, जिसमें उसका पता गुमला के पालकोट प्रखंड के टेंगरिया गढ़ बगीचा अंकित है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई मामले की जानकारी
पकड़े गए युवक का वोटर आइडी नंबर एलसीआर 8032930 है। युवक ने बांग्लादेशी नागरिक होने और बीएलओ से साठगांठ कर मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कराने की बात स्वीकार की है। हंगामा बढ़ने के बाद उक्त अवैध घुसपैठिया वहां से खिसक लिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मामले की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।