बाइबल के वचनों को अपनाएं : बिशप निर्दोष
गुमला : उत्तर-पश्चिम जीईएल चर्च के बिशप निर्दोष लकड़ा ने कहा है कि बाइबल के वचनों को अपनाकर ही विद्यार्थी सफलता हासिल कर सकते हैं। रविवार को लुथेरान प्राथमिक विद्यालय परिसर में डायसिस युवा संघ गुमला के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संडे महोत्सव में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बिशप ने उक्त बातें कही। बिशप ने कहा कि जिस तरह नमक भोजन का स्वाद बढ़ाता है, ठीक उसी तरह लोगों को एक दूसरे से मिलकर कर रहना चाहिए। बच्चों में धार्मिक चेतना जगाने के लिए ही संडे महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाइबल से लोगों को जीने की सही दिशा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रभु के वचनों को आत्मसात करने की अपील की। बिशप ने कहा कि ईश्वरीय आराधना से ही मन को शांति मिलती है। कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला, बाइबल क्विज एवं एकल गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महोत्सव में पादरी दुलार लकड़ा, मलाकी कुजूर, दुलार मिंज, अशेसन तिर्की, अनूप नूतन गिद्दी, प्रबल किंडो, अनमोल एक्का, सुजीत तिर्की, राजनील तिग्गा आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।