मजदूरों ने बीपीओ से की मजदूरी भुगतान मांग
...और पढ़ें

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के बरपाट गांव के दर्जनों मजदूरों ने मंगलवार को बीपीओ अजय लकड़ा से मुलाकात की। मजदूरों ने उनसे अविलंब मजदूरी भुगतान कराए जाने की मांग की। बीपीओ से मिलने पहुंचे मजदूरों का कहना था कि उन लोगों को एक साल से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरों का कहना था कि वर्ष 2011 में ही कूप निर्माण कार्य आरंभ हुआ था। उसमें उन लोगों ने मजदूरी किया था। लेकिन एक साल से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों का बैंक में खाता भी नहीं खोला गया है। आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। मजदूरों का कहना था कि अगर जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, तो वे लोग उपायुक्त से शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। बीपीओ से मिलने वालों में विमला मुंडा, बालासियुस मुंडा, अगथा मुंडा, मोनिका मुंडा, सुनीता मुंडा, तेरेसा मुंडा, लेवक मुंडा, अजित मुंडा, तरसिला मुंडा, ज्योति मुंडा, ललिता मुंडा, पुष्पा मुंडा आदि के नाम शामिल हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।