Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव कोना शिव मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक

    बसिया : बसिया प्रखंड स्थित महादेव कोना शिव मंदिर तिर्रा में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई

    By Edited By: Updated: Fri, 14 Aug 2015 07:24 PM (IST)

    बसिया : बसिया प्रखंड स्थित महादेव कोना शिव मंदिर तिर्रा में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कर्मदयाल साहु को अध्यक्ष , दिलीप साहु को उपाध्यक्ष, सुशील कुमार होता को सचिव, उमेश महांती को कोषाध्यक्ष , नारायण साहु को संयोजक, किष्टो गुप्ता, शशिकांत भगत को संरक्षक , बीडीओ रवि प्रकाश को महामंत्री, अभय चौधरी को उप महामंत्री बनाया गया। बैठक बैठक में इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा के दिन मंदिर परिसर में अखण्ड हरि कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सावन पूर्णिमा के दिन मन्दिर परिसर में लगने वाले मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में कर्मदयाल साहु, दिलीप साहु, नारायण साहु, सुशील कुमार होता सहित कई लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें