गैंग रेप के सभी छह आरोपी गिरफ्तार
...और पढ़ें

गुमला : पालकोट के सेमरा जंगल के समीप बीते गुरुवार की शाम एक स्कूली छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सेमरा निवासी दीपक सिंह, शिव पूजन साहू, सरजू नगेशिया, मुन्ना विलूंग, विमल कुल्लू और सुनील खड़िया के नाम शामिल हैं।
एसपी राकेश बसंल ने शनिवार को गुमला थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक की गिरफ्तारी पहले दिन की कर ली गई थी। दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी दल में शामिल पुलिस के पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम सेमरा जंगल के समीप एक युवती के अपहरण की सूचना पालकोट पुलिस को मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़त युवती को बरामद किया और उसी दिन दीपक की गिरफ्तारी सेमरा गांव से की गई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।