क्रय समिति गठन करने का निर्देश
बसिया : बसिया प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी संपन्न हुई, जिसमें स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को क्रय समिति गठन करने का निर्देश दिया।
वर्ष 2006-07 से 2011-12 तक के असैनिक निर्माण कार्य को पूरा करने और उपयोगिता देने का निर्देश दिया। पूर्ण नहीं होने के कारणों की जानकारी भी मांगी। मध्याह्न भोजन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं करने और मेन्यू के अनुरूप भोजन देने का निर्देश दिया। वहीं गोष्ठी में प्रखंड प्रमुख ओरियानी बाड़ा ने पंचायती राज कानून के तहत शिक्षा के क्षेत्र में मिले अधिकारों की जानकारी दी। कहा कि कानून के दायरे में रहकर शिक्षक और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करें और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएं। इस अवसर पर बीपीओ आलोक बा, दीप नारायण प्रसाद, राम नरेश चौधरी, कनीय अभियंता सुखनाथ सिंह, कृष्णा साहु, वीरेन साहु, अमर पांडेय, संतोष वीसी आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।