Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godda news: डाकघर में सस्ती दरों में मिलेगा तिरंगा, गंगाजल और लिफाफा, ऑनलाइन भी कर सकते हैं ऑर्डर

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:48 PM (IST)

    गोड्डा डाकघर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के लिए विशेष सुविधाएं लाया है। अब यहां वाटरप्रूफ लिफाफे खादी के तिरंगे और गंगाजल उपलब्ध हैं। बहनें 10 रुपये में लिफाफा खरीद सकती हैं और 25 रुपये में तिरंगा मिल रहा है। गंगाजल की 250 मिलीलीटर की बोतल 30 रुपये में उपलब्ध है।

    Hero Image
    डाकघर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के लिए विशेष सुविधाएं लाया

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। आगामी रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर्व को देखते हुये गोड्डा डाकघर में वाटरप्रूफ लिफाफा, खादी का तिरंगा व पूजा पाठ के लिये गंगाजल आदि भी मुहैया कराया रहा है, वह भी महज कुछ रूपये में। डाक घर के ओर से पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है, ताकि आम जनमानस को इन चीजो को लेकर भटकना नहीं पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकघर में बहनें मात्र 10 रूपये में लिफाफा ले सकती हैं, जिसमें राखी डालकर अपने भाई को भेज सकती हैं। मालुम हो कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को है । ऐसे में डाकघर की यह पहल काबिले तारीफ है। इस लिफाफे की खासियत यह है कि यह वाटरप्रुफ हैं, जिसको डाकघर मात्र 10 रूपये में लोगो के बीच मुहैया करा रहा है। कई लोगों ने इसका लाभ भी उठाया है।

    इतना ही नहीं आगामी पंद्रह अगस्त को देखते हुए डाकघर में तिरंगा की बिक्री महज कुछ रूपये में की जा रही हैं। डाकघर महज 25 रूपये में तीन फीट तक तिरंगा मुहैया करा रहा है, ताकि आम लोग प्लास्टिक आदि तिरंगा की खरीद-बिक्री से बचें।

    बता दें कि यह तिरंगा खादी से निर्मित किया गया है। वैसे इस वर्ष प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगे का ऐलान किया है तो जिन्हें भी अपने घरों या प्रतिष्ठानों के लिए तिरंगे की आवश्यकता हो वो अपने नजदीकी डाकघर से जाकर ले सकते हैं। तिरंगा अलग-अलग साइज व दर का भी हैं।

    इसके अलावा अब गंगाजल भी डाकघर में उपलब्ध कराया गया है। विभाग की ये सोच है कि जो लोग अपने घरों में पूजा पाठ करते हैं, उन्हें गंगा जल की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन गंगाजल हर जगह उपलब्ध नहीं होता या फिर वो जाकर नहीं ला सकते। ऐसे में लोग अपने नजदीकी डाकघर से जाकर 250 मिली की बोतल महज 30 रुपये में ला सकते हैं।

    ऑनलाइन भी हो जाएगा उपलब्ध

    यह गंगाजल सावन तक उपलब्ध है जबकि लिफाफा रक्षाबंधन तक उपलब्ध है। इसके साथ डाकघर में यह भी सुविधा प्रदान की गई है कि लोग अब निजी कूरियर की तरह रजिस्ट्री या स्पीडपोस्ट करने का पेमेंट आनलाइन कर सकते हैं।

    डाक विभाग द्वारा हाल ही में नया सॉफ्टवेयर सभी जगह अपडेट किया है। 2.0 नामक इस सॉफ्टवेयर में ग्राहकों को एक सुविधा यह कराई गई है कि आप अपने डाक ,रजिस्ट्री या फिर पार्सल को ऑनलाइन भुगतान कर पेमेंट कर सकते हैं। पहले लोगों को खुदरे पैसों की वजह से यहां-वहां भटकना पड़ता था, लेकिन अब अगर आपके पास खुल्ले पैसे नही भी हैं तो आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट कर इसका भुगतान कर सकते हैं।

    डाकघर में 25 रूपया प्रतिपीस तिरंगा मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही 30 रूपया प्रति बोतल गंगाजल भी श्रद्धलुओं के लिए दिया जा रहा है। रक्षाबंधन को लेकर राखी भेजने के लिए दस रूपया में लिफाफा उपलब्ध है। यह सभी डाकघर में उपलब्ध है। - अमरेन्द्र कुमार भगत, डाकपाल, गोड्डा