Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह नक्षत्र के रविवार को उपवास रखने से मिलता सालोंभर पुण्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2020 07:35 PM (IST)

    पथरगामा पथरगामा प्रखंड के अंतर्गत रविवार को छोटी गंगा सुंदर नदी में सिंह नक्षत्र के अंतिम र ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिंह नक्षत्र के रविवार को उपवास रखने से मिलता सालोंभर पुण्य

    पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के अंतर्गत रविवार को छोटी गंगा सुंदर नदी में सिंह नक्षत्र के अंतिम रविवार को व्रतीय पूरे दिन उपवास कर दोपहर के समय नदी के तट पर स्नान कर नदी की धारा के बीच पूजा-अर्चना की। वहीं पूजा पाठ के दौरान रानी देवी, अनीता देवी, पूनम देवी, शारदा देवी, सोनी देवी आदि व्रतियों ने बताया कि पूरे साल के भाद्रपद मास के सिंह नक्षत्र में रविवार को व्रत रखकर नदी या गंगा के तट पर खीर तैयार कर फल, मीठा, धूप, दीप, पान, सुपारी से पूजन करते हैं। इसके बाद फलाहार करने से पूरे साल के रविवार वासरीय व्रत का फल मिलता है। विशेषकर सिंह नक्षत्र में सिंह का रविवार व्रत रखने से सूर्य भगवान अति प्रसन्न होते हैं। क्योंकि सिंह का धूप काफी तेज ताप के साथ निकलता है। उगते एवं डूबते के मध्य समय में भगवान सूर्य की आराधना करने से धन, यश, आयु, बल एवं बुद्धि बढ़ती है। सुंदर नदी में काफी दूर दराज गांव के लोग सिंह नक्षत्र में पूजा करने के लिए आते हैं । सुंदर नदी को आसपास के क्षेत्र के लोग छोटी गंगा का महत्व भी देते हैं। प्रत्येक पूर्णिमा को इस नदी में डुबकी लगाकर स्वयं को पवित्र मानते हैं। सुंदर नदी की धारा कभी सूखती नहीं है। इस नदी की धारा गंगा के छाड़न में मिलती है। इस वजह से भी सुंदर नदी का महत्व अन्य नदियों से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें