Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिटन प्रतियोगिता में संवित बना अंडर 13 विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 07:49 PM (IST)

    गोड्डा फिट इंडिया यूथ क्लब ने गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैडमिटन प्रतियोगिता में संवित बना अंडर 13 विजेता

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : फिट इंडिया यूथ क्लब ने गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंडर 13 वर्ग में संवित रमेश विजेता व प्रिस राज उपविजेता रहे। अंडर 15 वर्ग में मुकुंद कुमार विजेता व गुलशन कुमार उपविजेता रहे। अंडर 17 वर्ग में सैल्विन साइमन विजेता व दिवस सहाय उपविजेता रहे। अंडर 19 वर्ग में अर्श आजाद विजेता व सैल्विन साइमन उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव उपस्थित थे। बैडमिटन प्रतियोगिता में शामिल अतिथियों ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को तमगा व बैडमिटन इक्विपमेंट देकर सम्मानित किया। फिट इंडिया यूथ क्लब के सेक्रेटरी रानू राणा ने बताया कि बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों प्रतियोगिता की भावना को विकसित करने के लिए किया गया। खिलाड़ियों को बैडमिटन इक्विपमेंट दिया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में लाइफ केअर अस्पताल, रिलायंस सुपर स्टोर, सेवंथ हैवन, मुन्ना डेकोरेटर, चुन्ना डीजे, बाबा मोबाइल, वाउ एंड हाउ ड्रेसेस का सहयोग सराहनीय रहा। अतिथि के रुप में टूर्नामेंट में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, विभिन्न खेल संघ व रेडक्रास सचिव सुरजीत झा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन यादव, डोन बास्को के निदेशक अमित राय, किडजी स्कूल के निदेशक दिव्य प्रकाश, लाइफ केअर हास्पिटल के डायरेक्टर सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। फिट इंडिया यूथ क्लब के सचिव सौरव कुमार ने बताया कि खिलाड़ियो में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने के लिए ऐसे मैचों का आयोजन क्लब कराते रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें