पांच मार्च को रणधीर वर्मा ट्राफी मैच
जागरण टीम गोड्डा जिला क्रिकेट संघ की बैठक डीसीए कार्यालय में शिव कुमार यादव की अध्

जागरण टीम, गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ की बैठक डीसीए कार्यालय में शिव कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा पांच मार्च से गांधी मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा ट्राफी की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों के बीच कार्यभार बांटा गया। इस बाबत डीसीए सचिव ने कहा कि पांच मार्च को उद्घाटन मुकाबला साहेबगंज बनाम गोड्डा के बीच खेला जाएगा। जेएससीए के आब्जर्वर, अंपायर, स्कोरर एवं टीम के खिलाड़ी चार मार्च को ही गोड्डा पहुंच जाएंगे।बैठक में सचिव रंजन कुमार, संयुक्त सचिव मौसम ठाकुर, मोहम्मद किरमान अंसारी, सनोज कुमार, संजीव कुमार, राजीव भंडारी, सुजीत कुमार, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।
------------------------
गोड्डा टीम का चयन आज : जेएससीए के तत्वाधान में आयोजित सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (रणधीर वर्मा ट्राफी) के लिए गोड्डा टीम का चयन सोमवार को सुबह आठ बजे से गांधी मैदान में किया जाएगा। सचिव ने कहा कि चयन ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड लेकर आना है। चार सदस्यीय चयन समिति में बसंत झा को चैयरमेन बनाया गया है। इनके अलावा अमित बोस, विनीत कुमार, विजय कुमार चयन समिति के सदस्य रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।