Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्घाटन मैच में मोहनपुर टीम ने दर्ज की जीत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 06:05 PM (IST)

    महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हनवारा गांव के खेल मैदान में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    उद्घाटन मैच में मोहनपुर टीम ने दर्ज की जीत

    संवाद सहयोगी, हनवारा : महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हनवारा गांव के खेल मैदान में शनिवार को शांति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन हनवारा थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार महतो, अख्तरी बेगम, प्रकाश पासवान, जावेद अख्तर, नवरत्न शर्मा, गुलाबी साह आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल भावना से खेलने से लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है। आयोजक सत्तार आलम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच महागामा(मोहनपुर) और खेरैया टीम के बीच हुआ। इसमें खेरैया गांव की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और अपने विपक्षी टीम मोहनपुर टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। महागामा (मोहनपुर) की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 7 विकेट खोकर 69 रन बनाए। जबकि खेरैया गांव की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए आठ ओवर में आठ विकेट खोकर 49 रन बना ही पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनपुर टीम ने 20 रनों से मैच जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया। इस दौरान हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, मो नजाम, दिलीप कुमार सहित आयोजन कमेटी के असफाक आलम, नदीम आलम, गुफरान, इमरान, नबाज, शमशाद एवं शाहीन समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner