Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरैनी को हराकर बसंतराय कालेज बना क्रिकेट विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:18 PM (IST)

    संवाद सूत्र महागामा महागामा प्रखंड के नरैनी गांव के मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आ

    Hero Image
    नरैनी को हराकर बसंतराय कालेज बना क्रिकेट विजेता

    संवाद सूत्र, महागामा : महागामा प्रखंड के नरैनी गांव के मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित एक दिवसीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत ने किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डिग्री कालेज बसंतराय बनाम वाईसीसी नरैनी के बीच खेला गया। जिसमें नरैनी की टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिग करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए डिग्री कालेज की टीम ने छह ओवर में तीन विकेट खोकर 104 रन बनाया। जवाबी पारी में उतरी नरैनी की टीम ने सभी विकेट खोकर छह ओवर में तीन विकेट खोकर 46 रन ही बना पाई। डिग्री कालेज बसंतराय की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया।डिग्री कालेज के टीम को प्रथम पुरस्कार 15 हजार नगद व चांदी की हार प्रकाश पासवान के द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार वाईसीसी नरैनी की टीम को 12 हजार नगद व चांदी की हार भावी मुखिया प्रत्याशी फिरोज आलम के द्वारा दिया गया। क्लिक हेयर टीम नरैनी को तृतीय पुरुस्कार आठ हजार रुपये नगद काशिम आटो के द्वारा दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच अमर कुमार को मोबाइल देकर सम्मानित किया। मैन आफ द सीरिज रेंजर साईकिल विक्की कुमार को मोहम्मद फिरोज आलम के हाथों दिया गया। बेस्ट आफ कमेंट्री की भूमिका आफताब वाटसन, अबुलैश इरम एवं तारिक अजीज आदि ने निभाया। मौके पर युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अफरोज आलम, बाबर, सज्जाद, सद्दाम, साहिन, अजहर, सहित अनेक सदस्यों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner