साहिबगंज की टीम ने जीता फुटबाल का खिताब
संवाद सहयोगी हनवारा महागामा प्रखंड अंतर्गत परसा के मोजिबुल हक स्टेडियम में मिल्लत यूथ क्लब

संवाद सहयोगी, हनवारा : महागामा प्रखंड अंतर्गत परसा के मोजिबुल हक स्टेडियम में मिल्लत यूथ क्लब परसा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मिल्लत कालेज के प्राचार्य डा तुषार कांत, जिप सदस्य नगमा आरा, डा जुनेद आलम, सुलेमान जहांगीर आजाद, धोरैया के जिप सदस्य रफीक आलम, मिनसार आलम, डा रुस्तम अली, बिपिन बिहारी सिंह, मो कासिम, अरशद जमी आदि मौजूद थे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महागामा की कुशमहरा टीम और साहिबगंज टीम के बीच खेला गया। साहिबगंज की टीम ने कुशमहरा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता साहिबगंज की टीम को प्रथम पुरस्कार 40 हजार नकद राशि डा जुनैद आलम एवं डा तुषार कांत, बिपिन बिहारी, इरफान काजी आदि की ओर से सामूहिक रूप से दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को 35 हजार रुपये नकद नगमा आरा,रफीक आलम, अरशद जमील, मास्टर कासिम के द्वारा दिया गया। तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये मिनसार आलम एवं सभी सदस्य चतुर्थ पुरस्कार मो सेराज, डा नुरनबी, अब्दुल मन्ना आदि ने प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज छैला हांसदा पतना साहिबगंज टीम को झारखंड शेख कल्याण मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद के द्वारा रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया। सभी मैचों में मैन आफ द मैच साहिब हेल्थ केअर के डायरेक्टर डा जाकिर हुसैन के द्वारा दिया गया। बेस्ट कामेंट्री की भूमिका सोएब अख्तर, जावेद आलम एवं आफताब वाटसन ने निभाई। मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष असलम परवेज, नाहिद आलम, जिब्राइल आलम,मंजर आलम,बाबर,औरंगजेब,युवा कांग्रेस नेता मिन्हाजुल हक,मास्टर रब्बानी,हफीज मकबूल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।