मेहरमा थाना के कार्यों का एसडीपीओं ने लिया जायजा
संवाद सूत्र मेहरमा किसी भी परिस्थिति में लंबित कांडों का निष्पादन समय पर करें साथ ही फर

संवाद सूत्र, मेहरमा : किसी भी परिस्थिति में लंबित कांडों का निष्पादन समय पर करें, साथ ही फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा शिवशंकर तिवारी ने सोमवार को मेहरमा थाना में लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से कही। एसडीपीओ तिवारी ने थाना प्रभारी कश्यप गौतम सहित अन्य पुलिस कर्मियों से कांड के अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से सारी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही लंबित कांडों का निष्पादन तेजी लाने की बात कही। आगे उन्होंने होली पर्व के मद्देनजर संध्या गस्ती तेज करने एवं चौक चौराहों पर अनजान व्यक्तियों के ऊपर विशेष रुप से ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड की सीमा पर बाराहाट एवं पिरोजपुर बाजार है। जहां दोनों थाना के पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है। ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से होली पर्व के मद्देनजर बैंक के आसपास की सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। करीब दो घंटे तक एसडीपीओ महागामा शिव शंकर तिवारी द्वारा बारी-बारी से कांडों की समीक्षा बारीकी से की गई। सभी बिदुओं पर आवश्यक पहल कर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही। इसके अलावे कई अन्य बिदुओं पर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, आदित्य कुमार, ताराचंद यादव, सहायक अवर निरीक्षक शिव वचन सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा, विकास चंद्र त्रिपाठी, रौशन कुमार, राहुल कुमार, विपिन कुमार ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।