फर्जी चालान पर बालू ढोनेवाले रैकेट का खुलासा
गोड्डा : जिला पुलिस व खनन विभाग ने फर्जी चालान पर बालू ढुलाई के बड़े रैकेट का खुलासा किय
गोड्डा : जिला पुलिस व खनन विभाग ने फर्जी चालान पर बालू ढुलाई के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस बाबत पुलिस ने बालू उठाव में लगी राजस्थान की कंपनी महादेव इन्कलेव के कर्मी बाबू ¨सह उर्फ रामप्रताप ¨सह, पथरगामा के घाट रामपुर स्थित गौरव स्टूडियो के संचालक छोटू भगत व ट्रैक्टर मालिक भवेश यादव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 74 ट्रैक्टर मालिकों पर भी पथरगामा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों से दो लैपटाप बरामद किए गए हैं जिनमें एक बाबू ¨सह और दूसरा छोटू भगत का है। मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी राजीव रंजन ¨सह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस व खनन विभाग को जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी चालान पर बालू की ढुलाई कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस निरीक्षक रेणु गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति सहित अन्य कर्मी शामिल थे। सबसे पहले गौरव स्टूडियो में छापेमारी की गई। उसके घर में ही स्टूडियो है। वहां से लैपटाप व 74 चालान बरामद किया गया। जांच में सभी चालान फर्जी निकले। एसपी ने कहा कि मूल चालान में तकनीकी छेड़छाड़ किया जाता था। जाली चालान में बारकोड वही रखा जाता था और चालान नंबर, गाड़ी नंबर, समय सीमा, वाहन चालक व मालिक का नाम बदला जाता था। इसकी बिक्री भी अवैध रूप से की जाती थी। इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होता है। एसपी ने बताया कि लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने फर्जी चालान तैयार किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।