Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार को कौशल विकास कार्यक्रम कारगार अभियान : सांसद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2020 06:17 AM (IST)

    फोटो - 7 रोजगार मेला के आयोजन में शामिल हुए क्षेत्र के सांसद निशिकांत दूबे ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोजगार को कौशल विकास कार्यक्रम कारगार अभियान : सांसद

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय की ओेर से जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्रों में नियोजित कराने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के ब्लॉक फील्ड में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे, डीडीसी सुनील कुमार, जिला नियोजनालय पदाधिकारी देव कुमार, प्रीति कुमारी , श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार झा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव मेहता आदि ने संयुक्त रूप से किया। रोजगार मेला में 17 स्टॉल लगाए गए थे जिसमें करीब 850 से अधिक युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए चयनित किया गया। वहीं इन स्टॉलों में हजारों की संख्या में बेरोजगारों की ओर से आवेदन दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर सांसद डॉ दुबे ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर है । सभी स्टालों में योग्यता के अनुसार जॉब के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से पूरे देश में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। वहीं डीडीसी ने रोजगार के क्षेत्र में गोड्डा जिला लगातार बेहतर कर रहा है। यहां रेल और पावर प्लांट परियोजना के आने से रोजगार के अवसर खुले हैं । वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार ने रोजगार के लिए बिचौलियों से सावधान रहने की अपील युवाओं से की। मेला के 17 स्टॉलों में वीर कमांडो कंपनी में 30 , टाटा नगर कोणार्क सिक्योरिटी में 42, टूल्स रूम दुमका में 46, डीएवी गोड्डा में 15, कल्याणी सोलर पावर में 20 , सेवा सहयोग सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 35 , आरसेटिक इंडस्ट्री में 72 , मैजिक सॉफ्टवेयर में 125, होपकेयर पटना सर्विस में 29 , एरोसॉफ्ट हेल्थ केयर में 75 ,एक्सेस डाटा में 36, मौजिक व‌र्क्स में 58, एसबीआई लाइफ में 150, जीफोर सिक्योरिटी जमशेदपुर में 60 , एलआईसी में 125 ,फ्यूचर मिशन धनबाद में 135 अभ्यर्थियों को संबंधित कंपनियों के द्वारा चयनित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।