ऋतुराज व आरती बने क्विज के विजेता
- ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए पथरिया घाट गांव में क्विज प्रि ...और पढ़ें

- ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए पथरिया घाट गांव में क्विज प्रतियेागिता जासं गोड्डा : सदर प्रखंड के मंजवारा घाट पंचायत अंतर्गत पथरिया घाट गांव के महतो टोला में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो युवा क्लब पथरिया घाट एवं नवयुवक संघ पथरिया घाट के संयुक्त तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10वीं वर्ग के छात्र छात्रों को ग्रुप ए व पांचवी से नौवी वर्ग के छात्र छात्राओं को ग्रुप बी में रखा गया था। प्रतियोगिता में संबंधित वर्ग के सभी विषय से प्रश्नों को शामिल किया गया था। क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 10वीं(ग्रुप ए) के ऋतुराज ने प्रथम तथा प्यासी कुमारी ने द्वितीय एवं सुनीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग पांचवी से नौवीं(ग्रुप बी) में आरती कुमारी ने प्रथम, शीला कुमारी ने द्वितीय तथा चंदन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को स्थानीय वार्ड सदस्य मीणा देवी व शिक्षक कुमाद कुमार महतो ने पुरस्कार स्वरूप पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक महतो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। इसलिए इस तरह का प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। ताकि बच्चों में पढ़ाई प्रति अभिरुचि हो। मौके पर कुड़मी विकास मोर्चा गोड्डा के जिला मीडिया प्रभारी सह क्लब के कोषाध्यक्ष गौतम कुमार महतो, अध्यक्ष भजन लाल महतो, सचिव पंकज महतो, अधिवक्ता सहदेव महतो, पूर्व वार्ड सदस्य मीणा देवी, मौसम राज, प्रीतम कुमार महतो, राखी कुमारी, हीरामणि कुमारी, दिलीप कुमार, जयप्रकाश महतो, योगेंद्र महतो, ललित महतो, काशी महतो, देवल कुमार, दिलीप कुमार, काशी महतो, संजीव महतो आदि लोग उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।