Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धाटन के दिन शाम चार बजे गोड्डा से खुलेगी इंटरसिटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 08:17 PM (IST)

    ट दुमका से यह ट्रेन शाम 655 बजे रांची के लिए खुलेगी

    Hero Image
    उद्धाटन के दिन शाम चार बजे गोड्डा से खुलेगी इंटरसिटी

    उद्धाटन के दिन शाम चार बजे गोड्डा से खुलेगी इंटरसिटी

    संवाद सहयोगी, गोड्डा : गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 18619 अप व 18620 डाउन ट्रेन के परिचालन के उद्धाटन का शिड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। उद्धाटन के दिन उक्त ट्रेन गोड्डा रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे दुमका के लिए खुलेगी वहीं दुमका से अपने पूर्व निर्धारित समय शाम 6:55 बजे रांची के लिए खुल जायेगी। ट्रेन के उद्धाटन के दिन नौ अप्रैल को गोड्डा रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे व गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वही दूसरी ओर गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट गोड्डा से मंगलवार की शाम तक मिलने की संभावना है। रेल परिचालन के उद्धाटन को लेकर गोड्डा स्टेशन से सामान्य व रिजर्व टिकट पांच अप्रैल की शाम से मिलने उम्मीद है। इस बात की पुष्टि मालदा डिवीजन ने की है। ट्रेन का नियमित परिचालन मई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर तीन को तैयार किया जा रहा है। जबकि इलेक्ट्रिक का काम भी जारी है जिसके अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि जिस ट्रेन की मांग गोड्डा की जनता कर रही थी, केंद्र सरकार ने उसे स्थानीय सांसद की मांग पर पूरा करने का काम किया है। अब राज्य की राजधानी के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------

    नौ अप्रैल को गोड्डा-रांची ट्रेन की समय-सारिणी

    गोड्डा स्टेशन से खुलने का समय: 4 बजे शाम

    पोड़ैयाहाट से खुलने का समय: 4:22 बजे शाम

    हंसडीहा खुलने का समय: 05:05 बजे शाम

    नोनीहाट से खुलने का समय:05:46 बजे शाम

    बारापलासी से खुलने का समय:06:06 बजे शाम

    दुमका पहुंचने का समय: 06:30 बजे शाम

    ------------------

    नोट: दुमका से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 6:55 बजे रांची के लिए खुलेगी जबकि मई से गोड्डा से नियमित परिचालन का समय शाम 4:30 बजे रांची के लिए रहेगा।