Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए ऋण दे बैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 05:08 AM (IST)

    महागामा महागामा प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने प्रखंड क्षेत्र के

    बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए ऋण दे बैंक

    महागामा : महागामा प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ एक बैठक कर प्रवासी मजदूरों को ऋण उपलब्ध कराने को लेकर बैंक वार समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री ईजीपी योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। सभी शाखा प्रबंधकों को ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। बेरोजगार युवकों और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बैंक से ऋण दिया जाए। ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक बैंक से ऋण देकर उसे रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता हैं। इसलिए ऋण के लिए जो भी आवेदन बैंक को प्राप्त हैं उसे जल्द ऋण उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मैं बैंक द्वारा भुगतान किए जाने वाली राशि में विलंब नहीं किया जाए। इससे सरकारी योजनाओं का कार्य प्रभावित होता है। शाखा प्रबंधक ने समस्या समाधान का हर संभव भरोसा दिलाया। वहीं बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के कार्य जो बैंक के माध्यम से संचालित होता है। ऐसे कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाए। ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, भारतीय स्टेट बैंक महागामा शाखा के जीवन टूडू, इलाहाबाद बैंक महागामा, बैंक ऑफ इंडिया महागामा राजेश कुमार कुशवाहा, एसबीआई हनवारा शिवनंदन कुमार और एसबीआई दिग्घी रुस्तम आजाद का शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें