ट्रेन की चपेट में आने से पोड़ैयाहाट में युवक की मौत
संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट पोड़़ैयाहाट-गोड्डा रेलमार्ग पर भटौंधा ओवरब्रिज के पास रविवार

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट: पोड़़ैयाहाट-गोड्डा रेलमार्ग पर भटौंधा ओवरब्रिज के पास रविवार की देर रात्रि में 20 वर्षीय युवक अमित अल्बर्ट सोरेन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसकी जानकारी पोड़ैयाहाट थाना को स्थानीय ग्रामीणों की ओर से दी गई। थाना प्रभारी संतोष यादव घटना स्थल ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को बगल में नीमझर मेला लगा हुआ था। अमित अल्बर्ट सोरेन देर शाम मेला के लिए रवाना हुआ था। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि वह शराब का ज्यादा सेवन करता था। इसीलिए शराब के नशे में वह ट्रेन के पटरी के बीच में आ गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में अमित अल्बर्ट सोरेन अपने पिता सोनालाल सोरेन व माता माइकेला हांसदा का इकलौता पुत्र था। माता अररिया में एएनएम के पद पर कार्यरत है। पिता भी अररिया गए थे। परिवार के अन्य सदस्यों ने पिता सोनालाल को इसकी सूचना दी। माता-पिता को फोन पर इसकी जानकारी मिलने के बाद सोमवार की अहले सुबह ही दोनों ही अररिया से भटौंधा पहुंच गए। इधर थाना प्रभारी द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम करने के बाद लाश जब गांव पहुंचा तो स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। माता माइकेला हांसदा एवं पिता सोनेलाल सोरेन का रो रो कर बुरा हाल था। गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने में लगे हुए थे लेकिन सदमा काफी है। अमित अल्बर्ट सोरेन माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसके गुजर जाने का सदमा माता पिता सहन नहीं कर पा रहे हैं और रहकर बेहोश हो जा रहे हैं। अमित अल्बर्ट सोरेन इंटर पास करके घर में रहता था। उनके दोस्त मित्रों में भी शोक की लहर दौड़ गई। सभी लोग घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे हैं। मुखिया दरोथी सोरेन, उप मुखिया प्रतिनिधि दरोगा हेंब्रम आदि मृतक के घर पहुंच कर स्वजनों को सांत्वना दे रहे हैं। पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।