Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी के बाद पहली बार पोड़ैयाहाट पहुंची ट्रेन, पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेल लाइन शुरू-गोड्डा को मिला रेल का तोहफा Godda News

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 07:03 AM (IST)

    पोड़ैयाहाट से जसीडीह भाया दुमका पैसेंजर ट्रेन को सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेल लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

    Hero Image
    आजादी के बाद पहली बार पोड़ैयाहाट पहुंची ट्रेन, पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेल लाइन शुरू-गोड्डा को मिला रेल का तोहफा Godda News

    गोड्डा, जासं। पीएम मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मंगलवार को गोड्डा जिला को रेल का तोहफा मिला। जिले के पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन में मंगलवार को  दुमका पोड़ैयाहाट नई ट्रेन का शुभारंभ किया गया। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जहां रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई रेल परियोजना और ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। वहीं गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा, गोड्डा डीसी किरण पासी, एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल आदि ने उद्घाटन मंच पर रेलवे स्टेशन में उमड़ी भीड़ को संबोधित किया। नवनिर्मित पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेल लाइन के उद्घाटन के साथ ही नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली से पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेल लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन को रवाना किया। सांसद ने बताया कि गोड्डावासियों को रेल की सौगात पीएम के जन्मदिवस पर मिलना सुखद अनुभूति देने वाली है। पोड़ैयाहाट से गोड्डा (12 किमी) रेल परियोजना इसी वर्ष पूरी हो जाएगी। वहीं, 2020 में गोड्डा से पीरपैंती (65 किमी) को पूरा कर संपूर्ण जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा।