Surya Hansda: बीजेपी की मांग पर गोड्डा पहुंची ST आयोग की टीम, सूर्या एनकाउंटर मामले की कर रही है जांच
राष्ट्रीय जनजाति आयोग की टीम सदस्य डॉ. आशा लकड़ा के नेतृत्व में गोड्डा पहुंची। टीम ललमटिया के डकैता गांव में सूर्या हांसदा के परिवार से मिलेगी जिनकी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी और मामले की जांच करेगी। टीम बोआरीजोर थाना क्षेत्र के रहड़बडिया जंगल स्थित घटनास्थल का भी निरीक्षण करेगी।
संवाददाता, जागरण, गोड्डा। राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा की अगुवाई में आयोग की नौ सदस्यीय टीम रविवार को गोड्डा पहुंची है। गोड्डा सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोग के सदस्यों का स्वागत किया। आयोग की टीम ललमटिया क्षेत्र के डकैता गांव भी पहुंचेगी, जहां पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के स्वजनों से मिलेगी और पूरे मामले की जांच करेगी।
जांच के क्रम में सबसे पहले टीम ने बोआरीजोर थाना क्षेत्र के रहड़बडिया जंगल स्थित घटनास्थल का मुआयना किया। 11 अगस्त को इसी जगह पुलिस मुठभेड़ में आदिवासी नेता सूर्या हांसदा मारे गए थे। उक्त मुठभेड़ को स्वजनों सहित भाजपा नेताओं ने फर्जी एनकाउंटर बताते हुए, इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
रहड़बडिया जंगल में जाकर एनकाउंटर वाले घटनास्थल का मुआयना करती आयोग की टीम
बता दें कि भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को पत्र लिखा था। इसके बाद आयोग ने जांच टीम गठित कर पूरे मामले की पड़ताल करने का फैसला लिया था।
जिला प्रशासन के साथ आयोग करेगा वार्ता
सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच को आई राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की नौ सदस्यीय टीम रविवार की शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।
इससे पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ( एनसीएसटी) की नौ सदस्यीय टीम का दौरा ललमटिया के डकैता स्थित सूर्या हांसदा के पैतृक गांव में होगा। टीम का नेतृत्व आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा और निरुपम चकमा कर रहे हैं।
टीम में आयोग के सदस्य सचिव वाईपी यादव, सलाहकार एचआर मीना,सुभाष रशिक सोरेन,राहुल यादव, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार सहित सदस्य के निजी सचिव कुशेश्वर साहू, प्रति रंजन चकमा आदि शामिल है। नई दिल्ली से आयोग की टीम देवघर हवाई अड्डे पर उतरी।
वहां से गोड्डा सर्किट हाउस में विश्राम के बाद आयोग की टीम ललमटिया क्षेत्र के डकैता गांव जाकर दिवंगत आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जांच करेगी।
शाम को सर्किट हाउस में आयोग की टीम डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार के साथ बैठक कर सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण पर जिला प्रशासन का पक्ष लेगी। एनसीएसटी के डिप्टी डायरेक्टर आरके दुबे ने बताया कि आयोग सोमवार को नई दिल्ली लौट आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।