Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंदों के लिए हाथ बढ़ा रहीं मोनालिसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2020 07:19 PM (IST)

    वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरा देश जूझ रहा है। वहीं गोड्डा जिला के नेटबॉल ...और पढ़ें

    Hero Image
    जरूरतमंदों के लिए हाथ बढ़ा रहीं मोनालिसा

    वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरा देश जूझ रहा है। वहीं गोड्डा जिला के नेटबॉल की राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने और जरूरतमंदों को राशन मुहैया करा रहीं हैं। यहीं नहीं मोनालिसा लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी जागरूक कर रहीं हैं। खुद गरीब परिवार से होने के बावजूद कोरोना काल में मोनालिसा ने अपनी जमा पूंजी से गरीबों को राशन मुहैया कराया। यह सिलसिला अब भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को पांडुबथान व कठौन गांव के जरूरतमंद परिवार में उन्होंने राशन सामग्री वितरित की। पांडुबथान के असहाय वृद्ध राधा देवी पति रामनिवास राय व कठौन गांव के वृद्ध अमीरचंद बावरी व उनकी पत्नी को राशन मुहैया कराया। नेटबॉल संघ के अधिकारियों के साथ पहुंचकर मोनालिसा ने जरूरतमंदों में आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, चूड़ा, नमक आदि सामग्री वितरित कीं।

    मोनालिसा ने बताया कि पांड़ुबथान गांव की रहने वाली राधा देवी व रामनिवास राय को अबतक किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। सरकार व प्रशासन सभी प्रवासी व जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने का डंका पीट रहा है। इन वृद्ध व असहाय परिवार की सुध अबतक किसी ने नही ली। वृद्ध परिवार को संतान नहीं होने के कारण अन्य लोग भी इस परिवार की सुध नहीं ले रहे हैं। इस निर्धन और वृद्ध परिवार को आवास योजना, वृद्धा पेशन योजना आदि किसी योजना का लाभ नही मिल रहा है।

    कठौन गांव के रहने वाले अमीरचंद बाउरी व उनकी पत्नी के बारे में मोनालिसा ने बताया कि वृद्धावस्था में बेटों ने घर से अलग कर दिया है। बच्चे उनकी देखभाल नहीं करते हैं। आग्रह करने पर स्थानीय मुखिया के सहयोग से आवास योजना का लाभ दिया गया है। लेकिन गुजर बसर करने के लिए उनके पास आय का कोई साधन नही है। बेघर गरीब परिवार का न राशन कार्ड बना है, न ही दिव्यांग पेशन योजना का लाभ मिला है। मोनालिसा ने पूर्व में भी इन परिवारों को राशन मुहैया कराया था। जिससे इन असहाय परिवारों का गुजर बसर हो रहा है। मोनालिसा ने प्रशासन से गरीब व जरूरतमंद परिवार को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया है। मौके पर नेटबॉल संघ के जिला सचिव गुंजन कुमार झा, विकास कुमार मंडल, प्रतीक कुमार झा आदि थे।