Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा आइएमए

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jun 2019 07:07 PM (IST)

    महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा आईएमए ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा आइएमए

    गोड्डा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कोडरमा की महिला चिकित्सक डॉ. सीमा मोदी की गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को आइएमए भवन में आयोजित बैठक में जिले भर के चिकित्सकों ने महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि आइएमए, फॉग्सी, सोनोलॉजिस्ट एसोसिएशन, रेडियोलॉलिकल सोसाइटी, झासा, प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम एसोसिएशन व जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय निर्णय को गोड्डा को अक्षरश: अनुपालन कराया जाएगा। इसके तहत 11 से 13 जून तक शहर के चार निजी क्लीनिकों सहित सदर अस्पताल में किसी भी गर्भवती माताओं की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए की बैठक में डॉ सीमा मोदी की अविलंब रिहाई की मांग की गई। साथ ही तुरंत जांच कमेटी गठित करने पर भी जोर दिया गया। एसोसिएशन की ओर से इस आशय का पत्र डीसी और एसपी को मंगलवार को सौंपा जाएगा। मंगलवार से ही तीन दिनों तक जिले के सभी सोनोग्रॉफिक सेंटर में गर्भवती माताओं की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं की जाएगी।

    बैठक में आइएमए के अध्यक्ष डॉ अजय झा, सचिव डॉ प्रभा रानी प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ बनदेवी झा, डॉ एसके चौधरी, डॉ किरण जायसवाल, डॉ उषा सिंह, डॉ श्यामजी भगत, डॉ सीएल वैद्य, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ दीपक, डॉ मंटू टेकरीवाल, डॉ अरुण सिंह, डॉ प्रियंका, डॉ एनी जोसेफ, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ पीके सिन्हा, डॉ दिलीप चौधरी आदि थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप