ललिता देवी हत्याकांड में अबतक गिरफ्तारी नहीं
ललिता देवी हत्याकांड के 10 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पथरगामा : थाना क्षेत्र की लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला ग्राम निवासी जयप्रकाश माझी की पत्नी ललिता देवी की गोली मारकर हत्या के दस दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस अबतक नामजद आरोपितों को पकड़ने में नाकाम ही रही है। मृतका के पति जयप्रकाश मांझी ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या के 10 दिन बीत गए। अबतक पुलिस हत्यारों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। माझी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद तीनों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पत्नी ललिता देवी दो बच्चों को गोड्डा के एक निजी प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रखकर पढ़ाती थी। वे खुद दिल्ली में मजदूरी कर परिवार की परवरिश ले रहे थे लेकिन ललिता की हत्या के बाद उनका परिवार ही बिखर गया है।
इस संबंध में पूछने पर पुलिस निरीक्षक पथरगामा आरके तिवारी ने बताया कि पुलिस हत्या के सभी बिदुओं की जांच कर रही है। मृतका के पति के द्वारा बताए गए आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बता दें कि ललिता देवी हत्याकांड में मृतका के पिता सिघेश्वर मंडल ने यहां के दो नेताओं को नामजद किया था। उसमें भाजपा नेता सियाराम भगत और लोजपा नेता नकूल राय उर्फ मंत्री को नामजद किया गया था। दोनों ही नेता अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।