Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड काल में धूमधाम से हुई काली पूजा, मापदंडों का अनुपालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 07:21 PM (IST)

    जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की रात को धूमधाम से काली पूजा की गई। कई जगह वैष्णवी विधि से तो कई जगह तांत्रिक विधि से बलि पूजा के प्रावधान के साथ काली पूजा की गई। कोविड काल में इस दौरान

    कोविड काल में धूमधाम से हुई काली पूजा, मापदंडों का अनुपालन

    जागरण टीम, गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की रात को धूमधाम से काली पूजा की गई। कई जगह वैष्णवी विधि से तो कई जगह तांत्रिक विधि से बलि पूजा के प्रावधान के साथ काली पूजा की गई। कोविड काल में इस दौरान पूजा समितियों की ओर से मापदंडों का अनुपालन किया गया था। शहरी क्षेत्र में भी काली पूजा को लेकर विशेष चहल पहल रही। विभिन्न काली मंदिरों सहित पूजा पंडालों पर स्थापित मां काली सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का रविवार देर शाम स्थानीय तालाब व नदियों में विसर्जन किया गया। प्रतिमा के अंतिम दर्शन को लेकर जगह- जगह आम लोगों की भीड़ उमड़ी लेकिन आयोजन समिति की ओर से इस पर कड़ी नजर रखी गई। लोगों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। इस दौरान भक्ति गीतों के संगीत के बीच युवाओं की टोली थिकरती नजर आई। प्रतिमाओं को विभिन्न मुहल्लों से होकर सीधे विसर्जन के लिए तालाबों में ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मुख्यालय के बड़ी काली मंदिर, चपरासी मुहल्ला काली मंदिर, जयप्रकाश नगर काली मंदिर, गोढ़ी काली मंदिर, सरकंडा काली मंदिर, रौतारा भीमा काली मंदिर, गंगटा चौक मंदिर, शांतिनगर बम काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शनिवार की देर रात प्रतिमा की स्थापना के साथ विधि विधान से मां काली की पूजा उपासना की गई। रविवार को दिनभर आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा पूजन की गई। इस बार बाजे- गाजे व मेला का शोरगुल नहीं था। माहौल पूरी तरह शांत रहा। श्रद्धालुओं की भीड कम रही। रविवार की शाम स्थापित प्रतिमा को शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया गया।

    इधर श्मशान काली मंदिर, परसा जो कझिया नदी के किनारे अवस्थित हैं, वहां मां काली की पूजा अर्चना पारंपरिक रूप से की गई। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्राणधन चौधरी की अगुवाई में पूजा अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा बैठे थे। यहां पूरी सादगी से कोविड 19 के मापदंडों के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं भक्तिभाव से काली पूजा हुई। इस दौरान प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजित कुमार सिंह के अलावा कन्हवारा मुखिया परमानन्द साह, उपमुखिया अशोक कापरी, पंडित उमाकांत झा, आचार्य मंगल झा, गोपाल झा, गजेन्द्र झा, प्रदीप कुमार मंडल, प्रमोद चौधरी, सीताराम राउत, क्रांति गुप्ता, भवेश रजक, विकास साह, लक्ष्मण साह, मनोज चौधरी, विकास रजक आदि ने पूजा अनुष्ठान में अहम भूमिका निभाई।

    मेहरमा में पूजा की चहल पहल मेहरमा : काली पूजा के अवसर पर क्षेत्र के शंकरपुर, सिघाड़ी, सुरनी, खानीचक, सौरीचकला, बलबड्डा आदि गांवों के काली मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। कोरोना काल के कारण कहीं भी मेले का आयोजन नहीं किया गया। बताया जाता है कि खानीचक गांव में करीब सौ वर्षों से भव्य मेला का आयोजन होते आ रहा है। साथ ही ग्रामीण युवकों द्वारा दो दिनों तक रंगमंच के माध्यम से नाटक प्रस्तुत किया जाता था। परंतु कोरोना काल के कारण सौ वर्षों में पहली बार न तो मेला लगा और न ही नाटक ही खेला गया।

    डोय गांव में काली पूजा धूमधाम से मनी। यहां विभिन्न देवी-देवताओं सिद्धि दाता गणेश, मां काली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजन हुई। यहां सोमवार को प्रतिमा विसर्जन होगा। पूजा समिति के सदस्य दीपक कुमार भारती ने बताया कि बीते नौ वर्षों से डोय काली मंदिर में पूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती रही है। इस बार यहां मेला आदि नहीं लगाया गया। इससे पूर्व शनिवार को 108 कलश के साथ ढोलिया नदी तक शोभा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ताती, दीपक भारती, काली पूजा समिति के अध्यक्ष गंगाधर चौधरी, हेमंत शाह, पंचायत समिति सदस्य संजय शर्मा, सुदामा तिवारी, हेमंत शाह, प्रमोद शर्मा, सूरज नारायण महलदार ने किया।

    ललमटिया : शनिवार की देर रात राजमहल परियोजना के ओसीपी प्रांगण में मां काली की पूजन विधि विधान के साथ की गई। अधिकारियों ने मां काली से प्रार्थना कर परियोजना सहित परिवार अपने परिवार की कुशलता की कामना की । रविवार की संध्या पूजा समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से मां काली का विसर्जन तेतरिया गांव में स्थित पोखर में किया गया ।पूजा समिति के सदस्य मुन्ना पंडित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ओसीपी कार्यालय के प्रांगण में मां काली की पूजा, विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए की जाती है। यहां सुरक्षा पदाधिकारी दिलीप राय, सीनियर ओवरमैन पवन कुमार, तालो मंडल, मनोज राय, मुन्ना पंडित, सुनील पंडित नकुल रविदास आदि उपस्थित थे।