त्रिशक्ति महिला मंडल का महागामा में होली मिलन
संवाद सूत्रमहागामा ईसीएल ऑफिसर सोसाइटी राजमहल के संबद्ध त्रिशक्ति महिला मंडल ओर से म

संवाद सूत्र,महागामा : ईसीएल ऑफिसर सोसाइटी राजमहल के संबद्ध त्रिशक्ति महिला मंडल ओर से मानसी निश्शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को होली मिलन सामारोह आयोजित किया गया। इसकी अगुवाई त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष सुचालिता नायक ने की। सुचालिता नायक ने कहा कि सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल ही होली मनाएं । होली मनाते समय मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। सुखी होली मनाने को प्राथमिकता दें। पिचकारी का उपयोग करें एवं पानी को बचाए। पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक घर का बना रंग का उपयोग करें जैसे हल्दी पाउडर, बेसन ,तरह-तरह के फूलों एवं घरों में बने हुए रंग घर पर ही परिवार के सदस्यों के साथ होली खेले। किसी भी आपात स्थिति के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखें। होली मनाने के तुरंत बाद स्नान कर लें।
क्या नहीं करें : होली खेलने के लिए अंडे, मिट्टी, वार्निश का उपयोग ना करें। आंख, नाक एवं मुंह के पास रंग ना लगाएं। पौधे एवं जानवरों पर रंग ना डालें। यदि आपको रंगों से एलर्जी है या आप अस्थमा से ग्रस्त हैं तो रंग ना खेलें। रंगों को हटाने के लिए मिट्टी का तेल का उपयोग ना करें। बच्चों को एक दूसरे पर पानी के गुब्बारे छोड़ने की अनुमति ना दें क्योंकि पानी की गुणवत्ता खराब हो सकती है और संक्रमण हो सकता है। मौके पर श्रीविद्या ,अमृता कुमार, मधु चौधरी, वंदना राय, बबीता इला धीवर, जयसवाल ,सुजाता चंदेल, एवं कमेटी की सभी सदस्यगण उपस्थित थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।