Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दादा ने पोती से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 04:37 PM (IST)

    आरोपी पर किशोरी की शादी का सारा खर्च वहन करने का पंचायत ने फरमान सुनाया। जिसे आरोपी ने मानने से इन्कार कर दिया।

    दादा ने पोती से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला

    जासं, गोड्डा। मेहरमा प्रखंड मुख्यालय में पंचायत का फरमान नहीं मानने पर लोगों ने छेड़खानी के आरोपी मुस्लिम टोला निवासी अधेड़ शेख सोहील का सिर आधा मुड़वाकर, मुंह पर कालिख पोत और गले में जूता-चप्पल की माला पहना पूरे गांव में घुमाया। जिस किशोरी के साथ छेड़खानी का आरोप है वह भी इसी टोले की निवासी है। इनके बीच दादा-पोती का रिश्ता बताया जाता है। आरोपी चार बच्चे का बाप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास यह कि दो घंटे तक चले इस ड्रामा के बाद भी पुलिस को इसकी कोई भनक तक नहीं लगी। बताया गया है कि शेख सोहील किशोरी के घर में लगे चापाकल से पानी लेने आता-जाता था। इसी क्रम में बुधवार की शाम वह पानी लेने उसके घर गया। जहां किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर शेख भाग गया। आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गए। आरोपी चार बच्चे का बाप है। घटना के बाद मामले को लेकर बुधवार की देर शाम पंचायत बुलाई गई।

    जहां आरोपी पर किशोरी की शादी का सारा खर्च वहन करने का पंचायत ने फरमान सुनाया। जिसे आरोपी शेख सोहील ने मानने से इन्कार कर दिया। इसके बाद गुरुवार तड़के आरोपी का सिर आधा मुड़वाकर ग्रामीणों ने उसे गांव भ्रमण कराया। जब आरोपी को गांव घुमाया जा रहा था तो दर्जनों लोग शोर मचाते हुए उसके पीछे-पीछे दौड़ रहे थे।

    इधर, आरोपी शेख सोहील का कहना है कि उसके ऊपर छेड़खानी का लगाया गया आरोप बेबुनियाद व गलत है। पुरानी दुश्मनी के कारण कुछ लोगों ने ऐसा किया है। वहीं, इस मामले में मेहरमा थाना प्रभारी प्रेमचंद्र भगत ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह में बवाल पर सियासी दलों की मुश्किलें बढ़ीं

    यह भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर आठ साल तक करता रहा यौन शोषण