Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरू होगी गोड्डा पीरपैंती रेलवे परियोजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 04:51 PM (IST)

    संवाद सूत्र महागामा (गोड्डा) आने वाले समय में अगर सबकुछ ठीक - ठाक रहा तो पीरपैंती -

    Hero Image
    जल्द शुरू होगी गोड्डा पीरपैंती रेलवे परियोजना

    संवाद सूत्र, महागामा (गोड्डा) : आने वाले समय में अगर सबकुछ ठीक - ठाक रहा तो पीरपैंती - जसीडीह रेल खंड में गोड्डा - पीरपैंती रेल लाइन पर पुराने एलायमेंट में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि गोड्डा-पीरपैंती रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 में ही पहल की जा चुकी हैं। राज्य सरकार परिवहन सचिव के 18 सितंबर-2019 के पत्र के आलोक में काम रुका हुआ था। महागामा से मेहरमा तक कोल ब्लाक के कारण उक्त रेल परियोजना में अड़चन लगी हुई थी। इस अड़चन को दूर करने के लिए पिछले माह सांसद निशिकांत दुबे ने पहल की थी। वह हर हाल में पुराने एलायमेंट पर ही काम करना चाहते थे। यह मामला लटका हुआ था। विधायक ने कहा राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने अपने हिस्से के काम को लेकर कोल ब्लाक का हवाला देकर कार्य को स्थगित कर दिया था। इस बीच राज्य में सरकार बदली और महागामा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद मैंने रेल परियोजना को लेकर इच्छा शक्ति दिखाई। राज्य सरकार के हिस्से वाले काम व कार्य स्थगित के करने के आदेश को पुनर्विचार के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। 13 फरवरी 2020 को उनके पत्र के बाद सरकार ने पहल शुरू की। परिवहन सचिव से मिलकर उन्होंने बाधाओं को दूर कर रेल परियोजना पर अविलंब शुरू करने की मांग की थी। इसी आलोक में बीते 24 फरवरी 2020 को परिवहन सचिव के रवि कुमार की अध्यक्षता में रांची में बीसीसीएल, ईसीएल, एनटीपीसी कहलगांव, सीएओ पूर्व रेलवे कोलकाता व रेल अभियंताओं की अहम बैठक हुई। इसमें सहमति बनी कि गोड्डा से महागामा रेल खंड पर जल्द ही काम शुरू होगा। जबकि महागामा से पीरपैंती तक पुराने एलायमेंट में आंशिक संशोधन के साथ काम शुरू किया जाएगा। दीपिका पांडे सिंह ने इस 12 जनवरी को रांची में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर प्रस्तावित रेल परियोजना को लेकर अनुरोध किया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में गोड्डा-पीरपैंती रेलवे लाइन के लिए राशि का प्रावधान किया जाय। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार इस रेल परियोजना को लेकर गंभीर हैं। वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि गोड्डा - महागामा - पीरपैंती रेलवे परियोजना में पुराने एलायमेंट में काम शुरू किया जाएगा। सरकार इसके लिए राज्यांश जारी करेगाी। मालूम हो कि गोड्डा से महागामा तक 32 किलोमीटर रेल लाइन के एक फेज के काम के लिए सालभर पूर्व ही टेंडर हो चुका है जिसपर अबतक काम शुरू नहीं हो सका है। विधायक ने कहा कि महागामा में रेल उनकी प्राथमिकता में सबसे उपर हैं और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें