Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:50 PM (IST)
सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से गोड्डा को अजमेर के लिए नई ट्रेन मिली है जिसका उद्घाटन 26 जुलाई को होगा। यह ट्रेन देवघर पटना होते हुए जाएगी। सांसद दुबे गोड्डा स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन खाटूश्याम सालासर और पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तोहफा है। गोड्डा से अजमेर के लिए यह 15वीं ट्रेन होगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।
संवाद सहयोगी, गोड्डा। गोड्डा सहित संताल परगना वासियों को सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के प्रयास से नई ट्रेन की सौगात मिली है। अब दोराई अजमेर से गोड्डा के बीच नई ट्रेन वाया देवघर पटना होकर चलेगी, जिसका उद्घाटन परिचालन 26 जुलाई को होगा। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे गोड्डा स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी जानकारी सांसद ने दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे गोड्डा के स्टेशन के पास पहले चरण का गोड्डा कोचिंग डिपो के कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। यह रेल के विकास में मिला का पत्थर साबित होगा। नई अजमेर ट्रेन पर पहले ही रेल मंत्री की मुहर लग चुकी है। गोड्डा से अब 15वीं ट्रेन अजमेर तक के लिए शुरू हो रही है।
खाटूश्याम, सलासर और पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओंं को रेल मंत्री ने बेहतरीन तोहफा दिया है। यह नई ट्रेन वाया देवघर, क्यूल, डेहरी आनसोन, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गाजियाबाद दिल्ली, गुड़गाव होकर चलेगी।
नई ट्रेन सप्ताहिक होगी, जो गोड्डा से मंगलवार की सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन शाम पांच बजकर 20 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी, जबकि दिल्ली यह ट्रेन गोड्डा से बुधवार की सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
अजमेर दोराई से रविवार को दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर गोड्डा के लिए चलेगी। दिल्ली में गोड्डा के लिए यह ट्रेन रात 11 बजकर दस मिनट पर मिलेगी और गोड्डा यह ट्रेन अगले दिन रात में 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
मालूम हो कि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने गोड्डा में रेल परियाेजना व रेल गाड़ी चलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गोड्डा से आठ अप्रैल-2021 को यात्री ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। लगभग चार साल में यहां से चलने वाली अजमेर साप्ताहिक ट्रेन 15वीं ट्रेन हेागी, जबकि मालदा डिवीजन में गोड्डा अब ट्रेन चलने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
यही नहीं, मालदा डिवीजन की एक मात्र हमसफर एक्सप्रेस भी गोड्डा से ही चल रही है। वहीं आने वाले दिनों में कोचिंग डिपो का काम पूरा होने के बाद कई और ट्रेनों का परिचालन गोड्डा से होगा, यह भी तय है। इसके साथ ही गोड्डा से पिरपैंती के बीच पहले चरण का काम भी शुरू होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।