Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोड्डा ब्लास्टर की टीम फाइनल में

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 08:05 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गोड्डा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेले जा रहे जीपीएल टूर्नामेंट सीज ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोड्डा ब्लास्टर की टीम फाइनल में

    संवाद सहयोगी, गोड्डा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेले जा रहे जीपीएल टूर्नामेंट सीजन आठ के पहले सेमीफाइनल में सोमवार को एकतरफा मुकाबले में दो बार की चैंपियन गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने आरजे स्पाइस को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब मंगलवार को होनेवाले दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम से फाइनल में गोड्डा ब्लास्टर का मुकाबला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में ही 60 रन बनाकर आरजे स्पाइस की पूरी टीम आल आउट हो गई टीम के लिए निरंजन मंडल ने 24 रनों का योगदान दिया। वही गोड्डा ब्लास्टर की तरफ से सनम सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये जबकि ऋषिकांत ने 3 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने जीत का लक्ष्य 9 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से गौतम से 30 रनों का योगदान दिया जबकि ऋषिकांत ने 16 रन बनाए। वहीं आरजे स्पाइस की तरफ से सिद्धार्थ ने दो विकेट चटकाए, जबकि निरंजन मंडल ने एक विकेट लिए। आज के मैच का मैन आफ द मैच हीरो शोरूम के मालिक अंतरिक्ष टेकरीवाल ने सनम सिंह को दिया जिन्होंने गोड्डा ब्लास्टर के लिए चार विकेट लिए। मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शशि यादव, मिर्जा सब्बीर, अवधेश, संजीव कुमार, विरेन्द्र मंडल, सुजीत, दिव्यप्रकाश, किरमान अंसारी आदि उपस्थित थे।

    -------------------

    दूसरा सेमीफाइनल आज

    टेकरीवाल थंडर्स बनाम गोड्डा टाइगर