Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण दिवस हर दिन मनाने की जरूरत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 08:01 PM (IST)

    पर्यावरणवादियों ने दोहराया संकल्प जागरण टीम गोड्डा विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रमुख पर्यावरण् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पर्यावरण दिवस हर दिन मनाने की जरूरत

    पर्यावरणवादियों ने दोहराया संकल्प जागरण टीम, गोड्डा: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रमुख पर्यावरणवादियों ने संकल्प दोहराया है। पर्यावरणवादियों में गोड्डा शहर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, भारत भारती पब्लिक स्कूल के प्रशासन प्रलय कुमार सिंह, शिक्षक उदयकांत सिंह सहित उपायुक्त भोर सिंह यादव, एसपी वाईएस रमेश और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और जल संरक्षण का संकल्प लिया है। इन हस्तियों का कहना है कि पौधारोपण और इनकी देखभाल से ही पर्यावरण संरक्षित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो-24

    पौधरोपण के प्रति जनजागरूकता जरूरी : विधायक

    पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के प्रयास से एक हजार से पौधे जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगे हैं। संरक्षण भी वे करते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने कहा कि नदी तट, सड़क के किनारे सहित डांड़, टीकर पर पौधरोपण हो। पौधरोपण करते रहेंगे। पर्यावरण का महत्व लोगों को तो अब समझ में आ रहा है।

    -------------------------------------------------------

    फोटो - 16

    जन भागीदारी से ही संरक्षित रहेगा पर्यावरण : डीसी

    जिले के उपायुक्त भोर सिंह यादव भी पर्यावरण प्रेमी हैं। कहा कि जन भागीदारी से ही पर्यावरण का संरक्षण होगा। आम जनता को भी अधिक संख्या में पौधरोपण कर रक्षा करनी होगी। कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को देख जिले में सभी कोरोना संक्रमित को पौधे लगाकर उसकी रक्षा करनी चाहिए। उपायुक्त ने पर्यावरण दिवस पर संकल्प लिया कि वे भी अधिक से अधिक पौधा लगाएंगे।

    ---------------------------------------------------- फोटो - 17 जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को गंभीरता : एसपी गोड्डा एसपी वाईएस रमेश बताते हैं कि जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम करने की जरूरत है। बड़ी तेजी से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हुआ। कोरोना काल में इसकी बहुत हद तक भरपाई की जरूरत है। विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आंदोलन के रूप में लोगों को स्वीकार करना चाहिए।

    ----------------------------------------------

    फोटो - 18

    गोड्डा हाई स्कूल के शिक्षक सह पर्यावरणविद उदयकांत सिंह ने कहा है कि हमारे चारों ओर प्रकृति का आवरण है। प्राकृतिक घटक पेड़, पौधे, जंतु सहित नदी, झील, पहाड़, झरना, समुद्र, हवा आदि से मानव की जरूरतें पूरी होतीप है। इसका संरक्षण हर हाल में जरूरी है। इसके छेड़छाड़ से ही पर्यावरण संतुलन बिगड़ता है। पर्यावरण दिवस पर इसे अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेता हूं।

    ----------------------------------------

    फोटो - 19

    नटी पर लगाएंगे दो हजार पौधे : पूर्व नप अध्यक्ष

    शहर के जाने माने पर्यावरण प्रेमी अजित कुमार सिंह ने कहा कि वे इस बार भी नदी तट पर पौधरोपण कर संरक्षण करेंगे। गोड्डा नगर परिषद के अध्यक्ष के कार्यकाल में शहर के मुख्य सड़क, बाग बगीचा, पार्क, खेल मैदान सहित कन्हवारा पंचायत के परसा गांव के समीप स्थित संस्कारशाला में एक हजार औषधीय पौधे लगाकर उसका संरक्षण किया है। शहर से लेकर गांव तक निजी प्रयास से पांच हजार पौधे लगवाए हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर कक्षिया नदी तट पर दो हजार पौधे लगाने व नदी संरक्षण का भी संकल्प लिया है।

    -------------------------------------------------

    फोटो - 20

    पिता की प्रेरणा से पर्यावरण की रक्षा की ली शपथ : प्रलय जिला मुख्यालय के जाने माने शिक्षाविद और पर्यावरणवादी प्रलय कुमार सिंह हर साल पौधरोपण करते हैं। इस बार भारत भारती स्कूल परिसर में उन्होंने 600 पौधा लगाएंगे। इसकी शुरुआत वे विश्व पर्यावरण दिवस पर दैनिक जागरण की मुहिम ऑक्सीजन मैन से कर रहे हैं। पिता की प्रेरणा से ही पर्यावरण रक्षा की शपथ ली है। अब तक एक हजार से अधिक फलदार सहित औषधीय पौधे लगाए हैं। बागवानी योजना में समाज को जोड़ने की भी मुहिम शुरू की है।

    ---------------------------------------