Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 फीसद कोरोना टीकाकरण पर जोर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 09:24 PM (IST)

    पल्स पोलियो अभियान की सफलता व 100 फीसद लोगों को कोरोनारोधी टीका ...और पढ़ें

    Hero Image
    100 फीसद कोरोना टीकाकरण पर जोर

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : पल्स पोलियो अभियान की सफलता व 100 फीसद लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए नगर परिषद सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, जिले के प्रमुख सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक बुलाई गई। बैठक में पल्स पोलियो टीकाकरण की सफलता व कोरोनारोधी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद पदाधिकारी राजीव मिश्रा व संचालन शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर कुमार ने किया। 15 से 17 वर्ष के किशोर किशोरियों को 100 फीसद टीकाकरण की रणनीति तैयार की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर कुमार ने बताया कि 27 फरवरी से नगर परिषद क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान शुरुआत हो रही है। इसमें पांच वर्ष तक के 14,471 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शहर के सभी वार्डों में 46 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। 25 फरवरी से माइकिग से लोगों को अपने बच्चों को दवा पिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कारगिल चौक व सरकंडा चौक पर भी बूथ बनाया जाएगा। बूथ दिवस में अधिक से अधिक लोगो को दवा पिलाने का लक्ष्य है। शेष बच्चों को 28 फरवरी व एक मार्च को सहिया, सेविका, सहायिका आदि के माध्यम से घर घर जाकर पालियों की दवाई पिलाई जाएगी। नगर परिषद अधिकारी राजीव मिश्रा ने प्रेस के माध्यम से शहर के धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद आदि के संचालकों से बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगवाने व पोलियों दवाई लेने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें बूथों व स्थानों की जानकारी मुहैया करा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वीणा रानी, एलएस रीना रानी, नगर परिषद कार्यालय की अधिकारी रेखा रूज, वार्ड दो के पार्षद गुणानंद झा, वार्ड 12 की पार्षद कमली मुर्मू, वार्ड आठ की पार्षद पिकी देवी, सीआरपी मीरा सिंहा, सीआरपी शुशीला देवी, वार्ड नौ के पार्षद प्रतिनिधि विनोद मंडल, मीना कुमारी, आशा उष्मानी, शमा प्रवीण, स्वीटी कुमारी सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।