Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक टेक्निकल सह परिचालन ने ललमटिया खनन क्षेत्र का किया दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 08:38 PM (IST)

    ललमटिया जमीन की कमी से जूझ रही राजमहल परियोजना के खनन क्षेत्र में तेजी से ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    निदेशक टेक्निकल सह परिचालन ने ललमटिया खनन क्षेत्र का किया दौरा

    संवाद सहयोगी, ललमटिया : जमीन की कमी से जूझ रही राजमहल परियोजना के खनन क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने को लेकर निदेशक टेक्निकल सह परिचालन बी वीरा रेड्डी ने गुरुवार को बसडीहा साइड में चल रहे विभिन्न खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। खनन क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद निदेशक टेक्निकल सह परिचालन ने राजमहल परियोजना के आला अधिकारियों के साथ एरिया कार्यालय में बैठक कर जमीन की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही समस्या का निराकरण कैसे किया जाए इस पर भी मंथन किया गया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। वर्तमान समय में परियोजना जमीन की कमी से जूझ रही है। तालझारी मौजा के जमीन पर खनन कार्य करने के लिए विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बसडीहा के रैयतों को प्लाट आवंटित कर तेजी से विस्थापन करें। खनन कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सहयोग करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से खनन कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना जिस परिस्थिति से गुजर रही है यदि यही स्थिति बरकरार बनी रही तो बंद हो सकती है परियोजना। बता दें कि राजमहल परियोजना के द्वारा तालझारी मौजा के 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है एवं जमीन के एवज में संबंधित रैयत को नौ करोड़ 16 लाख रुपये भुगतान भी कर दिया गया है। साथ ही वहां के 17 रैयतों को नौकरी भी प्रदान की गई है।