सरभंगा में तीन दिवसीय संकीर्तन का समापन
सरभंगा में तीन दिवसीय संकीर्तन का ...और पढ़ें

सरभंगा में तीन दिवसीय संकीर्तन का समापन
संस, गोड्डा : महागामा प्रखंड के छोटी सरभंगा ग्राम में तीन दिवसीय श्री श्री 108 24 प्रहर सर्वव्यापी षोडश मंत्र हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का समापन सोमवार को विभिन्न अनुष्ठानों के बीच किया गया। अनुष्ठान के सभी दिनों में अखंड कीर्तन सुनने आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। बाहर से कई गायक दल रामलीला दिखा एवं गाकर मन मोह लिया। खासकर शाम के बाद यह दृश्य श्रद्धालुओं को बांधा रखता था। समापन के समय हवन सभी आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। आरती के बाद सबों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया। इसी समय सरभंगा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह गोड्डा जिला पैक्स संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ठाकुर भी मौजूद थे। ग्रामीणों में दिलीप कुमार दास, चक्रधर दास, डोमन दास, हरिदास, सुरेश दास, बालेश्वर दास, उमेश दास, तुलसीदास के साथ सभी ग्रामीण विधि व्यवस्था में लगकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यज्ञ मंडली में राधा कृष्ण, सीताराम, हनुमान जी की मूर्ति आकर्षक थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।