Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर खुली दुमका व भागलपुर के लिए डेमू ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 06:40 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, गोड्डा : गोड्डा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भागलपुर के लिए पहली डेमू ट्रेन अपने निर्धारि

    Hero Image
    समय पर खुली दुमका व भागलपुर के लिए डेमू ट्रेनें

    संवाद सहयोगी, गोड्डा : गोड्डा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भागलपुर के लिए पहली डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6:05 पर गोड्डा स्टेशन से खुल गई। यह ट्रेन दुमका से सुबह 5:45 पर गोड्डा पहुंची। वहीं दूसरी ओर जसीडीह दुमका गोड्डा पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गोड्डा स्टेशन पहुंची। शाम 3:45 पर दुमका के लिए रवाना हुई। इसी के साथ गोड्डा रेलवे स्टेशन से सभी लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। भागलपुर के लिए पहले दिन 35 यात्रियों ने टिकट कटाया जबकि दुमका के लिए 45 टिकट कटे। आनलाइन लिक की खराबी के कारण कुछ परेशानी हुई जिसके कारण भागलपुर पैसेंजर ट्रेन कुछ विलंब से खुली। इसके बाद लिक सामान्य हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर ट्रेन परिचालन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है महागामा से दुमका जा रहे सुमित कुमार ने कहा कि इससे पहले हुए अब तक बस से जा रहे थे आज पहली बार ट्रेन पर सफर कर रहे हैं। बस में सौ रुपया से अधिक किराया देना पड़ता था जबकि ट्रेन में 20 रुपया में ही दुमका का सफर गोड्डा से हो रहा है। जिले के लोगों को काफी सहूलियत हुई है, वही लोगों के पास अब सड़क के साथ रेल सफर का भी विकल्प हो गया है। कई लोग ऐसे भी थे जो रांची दुमका इंटरसिटी के लिए गोड्डा स्टेशन से दुमका जसीडीह ट्रेन पर रवाना हुए। रांची जा रहे आनंद कुमार ने कहा कि दुमका रांची इंटरसिटी से रांची जाएंगे जहां आज पहली बार ट्रेन से सफर कर रहे हैं काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही कहा कि रेल प्रशासन को चाहिए कि कम से कम रांची के लिए गोड्डा से सीधी ट्रेन सुविधा हो। लोगों को राज्य की राजधानी जाने में सहूलियत होगी। फिलहाल मेल ट्रेन रहने के कारण और कम भाड़ा के कारण राहत जरूर मिली है। इसके साथ ही किराया भी काफी कम है। इसके पहले आज सुबह जब ट्रेन भागलपुर के लिए खुली तो लोग काफी उत्साहित दिखे व कहां कि यह दिन गोड्डा का ऐतिहासिक है, जहां वे लोग पहली बार गोड्डा से भागलपुर ट्रेन का सफर कर रहे हैं। मालूम हो कि 6 अगस्त से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है।जहां आज पहली बार भागलपुर के लिए ट्रेन खुली वह दुमका के लिए दूसरी गाड़ी आज पहली बार रवाना हुई। जबकि शुक्रवार को गोड्डा स्टेशन से रात 7:35 मिनट पर दुमका के लिए व शाम 4:30 बजे हंसडीहा के लिए ट्रेन खुली थी व भागलपुर से पहली ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 2:40 बजे गोड्डा आई थी।

    -----------------------

    गोड्डा रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन का किराया (रुपया में)

    गोड्डा से भागलपुर- 25:00

    गोड्डा से दुमका- 20:00

    गोड्डा से हंसहीहा-10:00

    गोड्डा से पोड़ैयाहाट - 10:00

    ---------------------------------

    गोड्डा से रांची तक सीधी ट्रेन चलने के आसार

    गोड्डा: आने वाले समय में गोड्डा रेलवे स्टेशन से रांची के लिए सीधी ट्रेन चलने के आसार बढ़ गए हैं। हालांकि कब तक यह ट्रेन चलेगा यह अभी कहा नहीं जा सकता है। लेकिन जो बात कही जा रही है कि भागलपुर से क्यूल जसीडीह के रास्ते रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस को भाया गोड्डा दुमका जसीहीह को होकर सप्ताह मे दो से तीन दिन चलाया जा सकता है। हालांकि कोरोना संक्रमण काल को लेकर फिलहाल यह ट्रेन अभी क्यूल के रास्ते नहीं चल रही है। वहीं दूसरी ट्रेन दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस है जिसका विस्तार गोड्डा तक हो सकता है कारण की रांची से यह ट्रेन दुमका सुबह पहुंच जाती है जहां पूरे दिन दुमका में ही खड़ी रहती है। बताया जाता है कि इन्हीं दो में से कोई एक ट्रेन को गोड्डा से चलाया जा सकता है। इस बाबत सांसद डा निशिकांत दुबे ने कहा कि उनका प्रयास है कि गोड्डा से रांची व हावड़ा के लिए कम से कम एक ट्रेन जरूर चले इसे लेकर वे रेलवे मंत्रालय के संपर्क में हैं। ट्रेन परिचालन के लिए रेलवे को भी प्लानिग करनी होती है कुछ समय लग सकता है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रांची व हावड़ा के लिए जल्दी ट्रेन चल सकती है। यह ट्रेन कौन होगी यह अभी नही कह सकते रांची व हावड़ा ट्रेन से गोड्डा समेत संथाल परगना की जनता को सुविधा होगी।