Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज के मोतीपहाड़ी मामले में हुई सूर्या की गिरफ्तारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 May 2021 06:26 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गोड्डा ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव निवासी भाजपा नेता सूर्या हांसदा की ...और पढ़ें

    Hero Image
    साहिबगंज के मोतीपहाड़ी मामले में हुई सूर्या की गिरफ्तारी

    संवाद सहयोगी गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव निवासी भाजपा नेता सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी साहिबगंज के मोतीपहाड़ी मामले में हुई है। बता दें कि बीते फरवरी माह में साहिबगंज जिला के बोरियो थाना के मोतीपहाड़ी के पास उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर उन्हें छुड़ा लिया था। एसपी वाई एस रमेश की ओर से गठित स्पेशल टीम ने सूर्या हांसदा को बीते सोमवार को ललमटिया थाना क्षेत्र के धनकुंडा के पास से गिरफ्तार कर साहिबगंज पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के संबंध में पुलिस को सूचना मिल रही थी कि वह ललमटिया थाना के धनकुंडा में छिपा है। महागामा एसडपीओ शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। सोमवार को उसकी गिरफ्तारी हुई। एसपी ने कहा सूर्या हांसदा पर 24 फरवरी-2021 को बोरियो थाना में दर्ज प्राथमिकी मामले में सूर्या हांसदा फरार था। साहिबगंज पुलिस को इसकी तलाश थी। बताया कि गोड्डा के ठाकुरगंगटी थाना में भी सूर्या के खिलाफ एक मामला दर्ज है। पुलिस उसको रिमांड पर ले सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि सूर्या हांसदा के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकांश मामले ललमटिया थाना के हैं। मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को गोड्डा और साहिबगंज पुलिस के सहयोग से बोरियो थाना के मोतीपहाड़ी भलसुंधिया में सूर्या हांसदा के रहने की सूचना पर छापेमारी करने पुलिस गई थी। सूर्या के समर्थकों ने तब पुलिस गिरफ्त से सूर्या को पथराव कर छुड़ा लिया था। बरहरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसे लेकर साहिबगंज पुलिस कई बार गोड्डा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चुकी थी। गिरफ्तारी के बाद साहिबगंज से बड़ी संख्या पुलिस बल पहुंचे, जहां से सूर्या को लेकर साहिबगंज चले गये। इधर गिरफ्तारी के बाद सूर्या की मां भी सक्रिय हो गई है। मां को शक है कि सूर्या हांसदा के साथ कोई अनहेानी न हो जाय। इसे लेकर ललमटिया व नगर थाना भी पहुंच गई।