Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डिजिटल प्लेटफार्म पर चलेगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 05:33 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गोड्डा कांग्रेस संगठन को सशक्त करने के लिए अब सदस्यता अभियान को डिजिट

    Hero Image
    डिजिटल प्लेटफार्म पर चलेगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : कांग्रेस संगठन को सशक्त करने के लिए अब सदस्यता अभियान को डिजिटल प्लेटफार्म पर चलाया जाएगा। इसमें मोबाइल एप पर सदस्यों के संबंध में डाटा अपलोड किए जाएंगे। आनलाइन पंजीयन की भी व्यवस्था रहेगी। उक्त बातें शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण सत्र में जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गिरिडीह के मुधवन में आयोजित तीन दिवसीय चितन शिविर में सदस्यता अभियान को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया था। इस आलोक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला स्तर पर सदस्यता अभियान को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर डिजिटल प्लेटफार्म पर सदस्यों का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिया है। प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित कांग्रेस जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रखंड अध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया गया कि उन्हें सदस्यता अभियान दो माध्यम से चलना है। पहला रसीद कटा कर सदस्य बनाना है। दूसरी प्रक्रिया में डिजिटल माध्यम से नए सदस्यों का डाटा अपलोड कर आनलाइन पंजीयन करना है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 10 मार्च तक जिला कांग्रेस कार्यालय में आफलाइन से सदस्यता रसीद जमा करना है। जिला को-आर्डिनेटर राकेश रोशन ने कहा कि डिजिटल माध्यम में सबसे पहले नए सदस्य को इनरोल करना है। इसके प्रदेश कमेटी की ओर से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक लिक आएगा। उस लिक पर क्लिक करने के बाद सदस्यता अभियान का मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा । उसके बाद सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्यों का डाटा अपलोड कर आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एप पर सदस्य का मोबाइल नंबर, फोटो, मतदाता परिचय पत्र और मतदान केंद्र क्रमांक आदि दर्ज रहेगा। केंद्रीय संगठन से सदस्य को मोबाइल पर संदेश भेजकर पुष्टि की जाएगी कि जो जानकारी दी गई है वो सही है या नहीं। यदि संबंधित व्यक्ति सहमति दे देता है तो उसे दूसरा संदेश कांग्रेस का सदस्य बनने का प्राप्त होगा। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे, इसके लिए जिसे सदस्य बनाया जा रहा है उसे एसएमएस भेजकर पुष्टि भी की जाएगी। इसके बाद सदस्य को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में प्रवक्ता राजीव मिश्रा, विनय ठाकुर, जिला सचिव शुभम जयश्री मुर्मू, नंदू राम, अवधेश ठाकुर, मो इरफान, ब्रह्मदेव महतो, युवा कांग्रेस के विकास सिंह, अजय शर्मा, धनंजय यादव, सिद्धार्थ सोनू, हिमांशु शेखर, यहयाहा अंसारी, मनीष सिकदार , विवेक यादव, सोनी सिंह आदि मौजूद थे ।