गोड्डा में चीन की कंपनी कराएगी अडानी पावर प्लांट का निर्माण, पीएम करेंगे शिलान्यास
गोड्डा में लगने वाले 1,600 मेगावाट के अडानी पावर प्लांट का निर्माण चीन की कंपनी सेप्को-थ्री कराएगी।
डॉ. प्रणेश, गोड्डा। झारखंड के गोड्डा में लगने वाले 1,600 मेगावाट के अडानी पावर प्लांट का निर्माण चीन की कंपनी सेप्को-थ्री कराएगी। इस पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक-दो दिनों में इबीजिंग में इससे संबंधित करार होने की उम्मीद है। इसके बाद अगले माह पावर प्लांट का काम भी शुरू हो जाएगा। साइट देखने के लिए सेप्को के प्रोजेक्ट हेड दो दिन पूर्व यहां आए थे। गंगटा में स्थित अडानी पावर के ऑफिस के पास ही सेप्को भी अपना कार्यालय खोलेगी। कामगारों के रहने के लिए मोतिया में अस्थायी आवासों का निर्माण कराया जाएगा।
गौरतलब है कि यहां के गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड के छह मौजा की 910 एकड़ भूमि पर अडानी का पावर प्लांट स्थापित होना है। इस पावर प्लांट से 1,600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसमें से 400 मेगावाट बिजली झारखंड को मिलेगा, जबकि बाकी बांग्लादेश को निर्यात किया जाएगा। पावर प्लांट की स्थापना के लिए छह मौजा में से गोड्डा के तीन मौजा की भूमि के मुआवजा का भुगतान रैयतों को किया जा चुका है। पौड़ेयाहाट प्रखंड के तीन मौजा के रैयतों को मुआवजा का भुगतान जून-जुलाई तक हो जाने की उम्मीद है।
मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं इस दौरान वे पावर प्लांट का औपचारिक शिलान्यास करेंगे। प्लांट के निर्माण के लिए पिछले दिनों कंपनी ने ग्लोबल टेंडर निकाला था जिसमें सेप्को-थ्री ने सबसे कम दर दिया। उक्त कंपनी छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में पावर प्लांट का निर्माण कर चुकी है। साढ़े तीन साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो 2022 से बिजली का उत्पादन यहां से शुरू हो जाएगा।
स्थानीय लोगों को काम दिलाने की कवायद
कंपनी प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो कंपनी कुशल मजदूरों को ही रखेगी। इसको ध्यान में रखते हुए अडानी पावर प्रभावित इलाके के लोगों को कौशल विकास संबंधित प्रशिक्षण भी दिलाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।