सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में निवेशकों से की पूछताछ
सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में निवेशकों से की पूछताछ

सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में निवेशकों से की पूछताछ
संवाद सहयोगी, महागामा (गोड्डा) : सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में निवेशकों से पूछताछ और कागजातों की पड़ताल शुरू कर दी है। धनबाद से आई सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को महागामा थाना में कैंप लगाकर चिटफंड घोटाले की जांच की। टीम ने महगामा बाजार में निवेशकों से ठगी के मामले में चिटफंड कंपनी एक्सेला रियल प्रोजेक्ट लिमिटेड तथा एक्सेला इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेट कंपनी के ग्रामीण निवेशकों से कागजात लिए । सीबीआइ टीम को निवेशकों से कागजात सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की है। धनंजय पंडित जो कि तेतरिया गांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि साल 2013 में उन्होंने ₹21000 जमा किए थे, कंपनी ने 10 साल में पैसा छह गुना करने का सब्जबाग दिखाया था। सोने लाल यादव जो कि ₹40000 जमा किया था।
इन दिनों महागामा के राजमहल हाउस में धनबाद से सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई यहां चिटफंड कंपनी एक्सेला रियल प्रोजेक्ट लिमिटेड तथा एक्सेला इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेट कंपनी के घोटाले की जांच कर रही है। सभी निवेशक कागजात लेकर शुक्रवार को आए। मौके पर निवेशक मो हारून रशीद ने बताया कि उसने भी 50 हजार रुपये जमा किए थे। दिग्घी गांव के हारुण रसीद के अलावा लीलातरी के अनिल यादव ने भी कंपनी में ₹50000 जमा करने के कागजात दिए हैं। वहीं कुमरसी के दिलीप यादव ने बताया कि उन्होंने ₹ 5000 जमा किया था। सभी से दस्तावेज लेकर सीबीआइ अधिकारियों ने निवेशकों को पावती रसीद भी दिया है। टीम में सीबीआई के तीन अधिकारी शामिल हैं। इस क्षेत्र में वर्षों निवेशकों से मोटी राशि की उगाही उक्त चिटफंड कंपनियां गायब हो गई है। जिला मुख्यालय में भी ऐसी दर्जनों चिटफंड कंपनियों की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन अब तक इसका कोई फलाफल सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।