Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर नकली पाइप और पानी टंकी का चल रहा था कारोबार, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 03:43 PM (IST)

    गोड्डा में एक प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब एक करोड़ मूल्य के पाइप पानी टंकी कच्चा माल सहित विभिन्न कंपनियों के लोगो को बरामद किया है। इस फर्जी कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों में बताया जा रहा है।

    Hero Image
    प्‍लास्टिक पाइप कंपनी में छापेमारी के दौरान का दृश्‍य

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर अवैध तरीके से प्लास्टिक के पाइप और पानी टंकी का कारोबार चलाने वाले धंधेबाज पर कॉपी राइट एक्ट के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के कलाली मोड़ के निकट शेखर भगत की प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब एक करोड़ मूल्य के पाइप, पानी टंकी, कच्चा माल सहित विभिन्न कंपनियों के लोगो को बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने फैक्‍ट्री को सील कर दिया

    मामले को लेकर फैक्ट्री संचालक शेखर भगत और बबलू भगत के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट और धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर शेखर भगत और बबलू भगत फरार हो गया। पुलिस प्रशासन की ओर से फैक्ट्री को सील किया जा रहा है।

    पुलिस ने वहां कई ब्रांडेड कंपनियों के केसिंग पाइप लदा तीन लॉरी ट्रक, 500 और हज़ार लीटर क्षमता वाली सैकड़ों पानी टंकी सहित भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये अनुमानित हैं। अभी कार्रवाई चल रही है। एसडीओ जेसी विनीता करकेट्टा, सीओ संतोष बैठा, थाना प्रभारी अरुण कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ फैक्ट्री में छापेमारी कर रहे हैं।

    फैक्‍ट्री से कई राज्‍यों में पाइप, टंकी की होती थी सप्‍लाई

    बताया जाता है कि जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा-बसंतराय कोरियाना का मुख्य मार्ग पर कलाली मोड़ के पीछे भगत पोलीमर्स नामक प्लास्टिक पाइप एवं टंकी की फैक्ट्री बीते पांच वर्षों से चलाई जा रही थी। उक्त फैक्ट्री की ओर से झारखंड, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में केसिंग पाइप और पानी टंकी की आपूर्ति की जाती थी।

    इसका टर्न ओवर भी करोड़ों में बताया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर दिल्ली की प्रिंस प्लास्टिक और आशीर्वाद पाइप कंपनी ने कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई कराई। छापेमारी में भारी मात्रा में पाइप एवं रॉ मैटेरियल पकड़ा गया।

    छापेमारी में बरामद टंकी, पाइप का जखीरा

    वहीं, प्रिंस एवं आशीर्वाद के लोगो वाले पाइप एवं केसिंग पाइप एवं चार से सात लेयर तक की टंकी का जखीरा बरामद की गई है। छापेमारी में फैक्ट्री के वर्कर से पुलिस ने बयान लिया है। दिल्ली से आए कंपनी के अधिवक्ता डा ऋषि कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वह प्रिंस और आशीर्वाद कंपनी के वकील हैं। भगत पोलीमर्स के मालिक शेखर भगत और बबलू भगत के खिलाफ उनकी कंपनी ने कॉपी राइट उल्लंघन का केस दिल्ली कोर्ट में किया था, कोर्ट के आदेश से यह कार्रवाई की जा रही है।

    फैक्‍ट्री के संचालकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

    उन्‍होंने कहा कि पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर की जा रही है। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि दिल्ली की कंपनी की ओर से कॉपी राइट उल्लंघन की शिकायत पर पथरगामा के कलाली मोड़ स्थित भगत पॉलीमर्स फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। काफी मात्रा में नकली पाइप आदि बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री संचालक शेखर भगत और बबलू भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।