पांच माह बाद गुलजार होगा शहर का बस स्टैंड
गोड्डा झारखंड सरकार ने पांच माह बाद अनलॉक- 4 में राज्य के अंदर बस के परिचालन को सश् ...और पढ़ें

गोड्डा : झारखंड सरकार ने पांच माह बाद अनलॉक- 4 में राज्य के अंदर बस के परिचालन को सशर्त अनुमति दे दी है। बस संचालन के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन बस संचालकों को करना पड़ेगा। इधर सरकार के निर्णय से बस संचालन से जुड़े कर्मियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। लंबे समय से अपने घरों में बैठे इन बस संचालकों के समक्ष रोजगार व आर्थिक तंगी हावी थी। सरकार से अनुमति मिलने के बाद जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में रविवार को चहलकदमी देखी गई।
लंबे अरसे बाद सरकार के निर्णय से बस स्टैंड फिर से गुलजार होने का आकुल है। बस स्टैंड के अंदर और बाहर के दुकानदारों में खुशी है। वहीं बस संचालक अपने-अपने काउंटर को दुरूस्त करने में लग गए हैं। एक सितंबर से बस का परिचालन होना है। इसके लिए कई गाइडलाइन का पालन भी संचालकों को करना होगा। फिलहाल अभी राज्य के अदंर ही बसों का परिचालन होगा। जिला से लगभग 150 बसे विभिन्न जगहों के लिए खुलती है।
सरकार के निर्देश के अनुसार जिला से फिलहाल भागलपुर, बांका, पीरपैंती, कहलगांव, पटना व कोलकाता आदि लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं होगा। वही गोड्डा, देवघर, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, टाटा, हजारीबाग, मेहरमा ,पाकुड़ व साहिबगंज के लिए यहां से बसें चलेंगी।
-------------------
बाक्स में-
बस परिचालन में शारीरीक दूरी का अनुपालन जरूरी
गोड्डा: राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर बस परिचालन की अनुमति अगले माह से दे ही है। इसके लिए बस संचालकों को कई शर्त के साथ ही शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा। इसके लिए बस के अंदर व बस स्टैंड में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। बस से उतरते व चढ़ते समय व बस स्टैण्ड में इस बात का ध्यान रखना होगा की कही भी भीड़ न लगे। बस के अंदर 52 सीटर बड़ी बस के लिए 26 सीटें ही बुक की जाएगी। वहीं 48 सीटर बस के लिए 24 सीटें और 32 सीटर छोटी बस के लिए 16 सीटों पर यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था होगी। जबकि मिनी बस में 22 सीटर के लिए 11 व मैक्सी कैब के लिए 12 सीटर बस के लिए 6 यात्री को ही बैठना है। ताकि शारीरीक दूरी बनी रहे। इसके साथ ही बस में यात्रा करने वालों को भी सावधानी बरतनी होगी। यात्रा के बाद कपड़े बदलकर स्नान करना होगा व कुछ दिनों तक घर के बीमार व वृद्ध व्यक्ति से दूरी रखनी होगी ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
-------------------------------------------------
ड्राइवर,कंडेक्टर व यात्री के लिए मास्क पहनना जरूरी गोड्डा: यात्रा के दौरान बस के ड्राइवर, कंडक्टर व यात्री को अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके साथ ही बस में सेनेटाइज कराना होगा। जिला प्रशासन नियम के पालन को लेकर मानिटरिग करेगी। यात्री में आने जाने वाले व्यक्ति के लिए बस चालक को यात्री पंजी बनानी होगी। इससे साथ ही बस केबिन में यात्री नहीं बैठेंगे। यात्रा के दौरान बस संचालक,यात्री को पान,गुटखा, खैनी आदि पर प्रतिबंध रहेगा जहां तहां लोग नहीं थुक सकेंगे। नगर परिषद बस स्टैण्ड में साफ-सफाई के साथ ही सेनिटाइजेशन का काम करेगा7 ------------------------------------ राज्य सरकार ने राज्य के अंदर बस के परिचालन को अनुमति दी है जिसका हम सभी लोग स्वागत करते है। पांच माह से बस का परिचालन बंद था जिससे बस संचालन से जुड़े कर्मी आर्थिक तंगी से जुझ रहे थे। इसके साथ ही यात्री को भी परेशानी हो रही थी। सरकार के जारी निर्देश का पालन किया जायेगा। - गुड्डू यादव, अध्यक्ष मोटर मजदूर यूनियन, गोड्डा ------------------
पांच माह बाद बस परिचालन का बस संचालक स्वागत करते है। नई व्यवस्था में बस चलाने में कई कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। बस परिवहन को पूरी तरह व्यवस्थित होने में छह माह तक लग सकते हैं। शुरूआती दौर में कई चुनौती आएगी, भाड़ा का निर्धारण होना बाकी है।
- आनंद कुमार उर्फ गुड्डू यादव, बस संचालक गोड्डा
-------------------------------------
बाक्स में झारखंड में प्रवेश के लिए एंट्री पास जरूरी
गोड्डा: राज्य सरकार में दूसरे प्रदेश से झारखंड में प्रवेश के लिए निजी वाहन व टैक्सी के लिए ई-एंट्री पास के आदेश को पूर्ववत रखा है। जबकि राज्य के अंदर आवागमन व व राज्य से बहार जाने के लिए ई पास की आवश्यकता नहीं रहेगी लेकिन दूसरे प्रदेश से झारखंड आने के लिए ई-ईंट्री पास की आवश्यकता होगी। यानि बांका भागलपुर से गोड्डा आने के लिए ई इंट्री पास जरूरी होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।