उत्पाद नीति के खिलाफ बोरियो विधायक ने खोला मोर्चा
जागरण संवाददाता गोड्डा छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर झारखंड में शराब नीति तैयार करन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोड्डा : छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर झारखंड में शराब नीति तैयार करने पर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने झामुमो सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की उत्पाद नीति का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन राज्य में शराब बंदी के समर्थक रहे हैं। उन्होंने आदिवासी समाज को शराब से दूर रहने की नसीहत दी है, लेकिन मौजूद सरकार की नीतियां इससे उलट है। यहां छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर शराब की होल डिलीवरी की योजना बनाई गई है। यह गुरुजी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों का भी अपमान है। कहा कि शराब नीति के विरोध में समर्थन के लिए सभी विधायकों को उन्होंने पत्र भी लिखा है।
विधायक ने कहा कि शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा उन्होंने सदन में उठाया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर शराब का सरकारीकरण नहीं करने का आग्रह किया। झारखंड सरकार राजस्व की दुहाई देकर गुरु जी के सिद्धांतों के खिलाफ जाने का प्रयास कर रही है। कहा कि राजस्व में बढ़ोतरी के उपाय सुझाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिग कारपोरेशन लिमिटेड(सीएसएमसीएल) को परामर्शी नियुक्त किया है। सीएसआइएनआइसीएल द्वारा झारखंड में शराब के सरकारीकरण का परामर्श दिया गया है। कहा कि इससे पूर्व झारखंड में ये प्रयोग भाजपा की रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार भी कर चुकी है। पूर्व में झामुमो के विरोध के कारण ही पिछली सरकार को अपना निर्णय बदलना पड़ा था। झामुमो के विरोध की सबसे बड़ी वजह थी शराब का सरकारीकरण दिशोम गुरु की शिक्षा और सिद्धांतों के खिलाफ होना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।